सासाराम नगर. . जिले में नववर्ष के अवसर पर शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से डीएम उदिता सिंह ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और बीडीओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि नववर्ष के दिन जिले के सभी प्रमुख पिकनिक स्थलों, पर्यटन स्थलों, जलप्रपातों, पार्कों और भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की जाये. विशेष रूप से दुर्गावती डैम, इंद्रपुरी डैम, मां तुतला भवानी धाम, मां ताराचंडी धाम, मांझर कुंड, रोहतासगढ़ किला, महादेव खोह और शेरशाह सूरी मकबरा में विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया. डीएम ने कहा कि नववर्ष के अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों के पिकनिक स्थलों पर पहुंचने की संभावना रहती है. ऐसे में सतत निगरानी अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को पिकनिक स्थलों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया. बैठक में वाहनों की सघन जांच, संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने, भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखने के लिए प्रभावी कदम उठाने को कहा गया. डीएम ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या हुड़दंग की स्थिति में तत्काल सख्त कार्रवाई की जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

