इंस्पायर अवार्ड मानक के लिए शिक्षकों को दिये गये निर्देश
कंप्यूटर शिक्षकों को अपने प्रखंड के सभी स्कूलों को देना होगा तकनीकी सहयोग
सासाराम ऑफिस
. इंस्पायर अवार्ड मानक के लिए नवाचार प्रस्तावों को समय पर अपलोड करने के लिए शुक्रवार को डायट परिसर में कंप्यूटर शिक्षकों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान रोहित रोशन ने की. जिसमें सभी कंप्यूटर शिक्षकों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि वे सर्वप्रथम अपने स्कूल से पांच उत्कृष्ट नवाचार प्रस्तावों को पोर्टल पर अपलोड करें. इसके बाद अपने सीआरसी अंतर्गत आने वाले सभी उच्च व मध्य स्कूलों के कम-से-कम पांच उत्कृष्ट प्रस्तावों को भी पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें. बैठक में तय किया गया कि प्रत्येक कंप्यूटर शिक्षक को अपने प्रखंड की सभी स्कूलों में तकनीकी सहायता प्रदान करनी होगी. छात्रों द्वारा प्रस्ताव अपलोड करने में आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए शिक्षकों को तत्पर रहने को कहा गया है, जिससे कि किसी भी नवाचार का नुकसान न हो. इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान ने कहा कि इस बार क्रैश कोर्स के अंतर्गत बनने वाले मॉड्यूल में सभी कंप्यूटर शिक्षकों की तकनीकी विशेषज्ञता का सहयोग लिया जायेगा. उन्होंने उपस्थित शिक्षकों से यह भी आश्वासन लिया कि जिले के सभी मध्य व माध्यमिक स्कूलों की सौ प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी. कार्यक्रम पदाधिकारी ने कंप्यूटर शिक्षकों से कहा कि इस वर्ष रोहतास जिला, राज्य स्तर पर नवाचार की दृष्टि से एक उदाहरण बने, इसके लिए सभी शिक्षक मिलकर कार्य करें और बच्चों की प्रतिभा को सही मंच दिलायें. मौके पर एपीओ प्रभात, हर्ष विजय वर्धन आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

