14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : बाइक की टक्कर से घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत, सड़क जाम

रोहतास थाना क्षेत्र अंतर्गत मझिगवां ग्राम में रविवार के देर रात अनियंत्रित बाइक सवार ने वृद्ध को टक्कर मार दी, जिससे सड़क पर खड़े एक वृद्ध व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गये.

अकबरपुर. रोहतास थाना क्षेत्र अंतर्गत मझिगवां ग्राम में रविवार के देर रात अनियंत्रित बाइक सवार ने वृद्ध को टक्कर मार दी, जिससे सड़क पर खड़े एक वृद्ध व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गये. घायल वृत्र का नाम कृष्ण पासवान उम्र करीब साठ साल बताया गया. ग्रामीणों ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर लाया, जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर किया, लेकिन इलाज के क्रम में वृद्ध की मौत हो गयी. सोमवार की सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क रखकर मुआवजे की मांग करने लगे. ग्रामीणों ने अकबरपुर-नौहट्टा पथ को लगभग पांच घंटा जाम कर दिया और अधिकारी को बुलाने लगे. स्थिति को बिगड़ते देख रोहतास थानाध्यक्ष निकुंज भूषण प्रसाद व अंचलाधिकारी सुशी कुमारी दल बल के साथ पहुंचे. कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझाने में कामयाब हुए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और सड़क जाम को हटाया. थानाध्यक्ष ने बताया पंचायत के मुखिया द्वारा कबीर अंत्येष्टि का चार हजार रुपये मृतक के परिवार को दिया गया, बाकी सरकार द्वारा जो चार लाख की राशि दी जायेगी उसकी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सरकार के द्वारा मृतक के परिवार को दिया जायेगा. इस अवसर पर एसआइ उपेंद्र यादव, मुखिया प्रतिनिधि बबलू मिश्रा, जिला पार्षद प्रतिनिधि सनोज कुमार, पूर्व जिला पार्षद लखन पासवान, शशि भूषण मिश्रा, संजय पासवान आदि लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel