21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डेंगू के संदिग्ध मरीजों की तत्काल करें स्वास्थ्य स्क्रीनिंग

Sasaram News..स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव ने बुधवार को जिलाधिकारी समेत स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, नगर निगम के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की.

मॉनसून को देखते हुए स्वास्थ्य, शिक्षा व नगर निगम को फॉगिंग कराने का निर्देश

सासाराम सदर

.स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव ने बुधवार को जिलाधिकारी समेत स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, नगर निगम के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की. जिसमें डेंगू व चिकनगुनिया बीमारी के नियंत्रण करने पर चर्चा की. उन्होंने बैठक में शामिल अधिकारियों को डेंगू व चिकनगुनिया बीमारी पर नियंत्रण पाने के लिए मॉनसून के आगमन को देखते हुए लार्विसाइडल व फॉगिंग कराने का निर्देश दिया. उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से नाले की सफाई कराने, स्कूल के आसपास सड़क किनारे जमे पानी की निकासी की व्यवस्था करने, स्वास्थ्य विभाग व स्कूल की साफ-सफाई का ख्याल रखने का भी निर्देश दिया. वहीं जिलाधिकारी उदिता सिंह ने नगर आयुक्त को बरसात से पहले शहर के सभी वार्डों की सफाई व नालियों में फॉगिंग कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में डेंगू के जांच के लिए आरडीटी किट उपलब्ध है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इन बीमारियों के संदिग्ध मरीजों पर अभी से ही नजर रखें. जैसे ही कोई मरीज संदिग्ध मिलता है, तो उसको अस्पताल ले जाकर तत्काल जांच करें. ताकि समय से मरीज को समुचित इलाज मिल सके. डीएम ने कहा कि जिले के स्कूलों के आसपास फैली गंदगी और जलजमाव पर विशेष निगरानी रखें. मौके पर सिविल सर्जन डॉ मणिराज रंजन, वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ आशीत रंजन, नगर आयुक्त विकास कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय समेत स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग व नगर निगम के अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel