21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : जिले के 22 लाख 96 हजार 423 वोटरों को देना होगा प्रमाणपत्र

प्रत्येक मतदाता के नाम व तस्वीर के साथ निकाला गया है एन्यूमरेशन फॉर्म, बीएलओ लेकर पहुंचेंगे घर, वोटरों को 26 जुलाई से पहले प्रमाणपत्र देकर साबित करनी होगी अपनी वैधानिकता, मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए पहले से चले आ रहे फॉर्म-06 को भरकर बन सकते हैं वोटर, 11 प्रकार में से किसी एक दस्तावेज को संलग्न कर और घोषणा पत्र भरकर बीएलओ को देना होगा

सासाराम नगर. जिले के 22 लाख 96 हजार 423 वोटरों को अपना मताधिकार अगर सुरक्षित रखना है, तो उन्हें चुनाव आयोग की ओर से जारी दिशा-निर्देश को मानते हुए प्रमाणपत्र देकर अपनी वैधानिकता 26 जुलाई से पहले साबित करनी होगी. सभी वोटरों के पास उनके नाम से निकाले गये एन्यूमरेशन फॉर्म बीएलओ पहुंचायेंगे, जिसके बाद 11 प्रकार में से किसी एक दस्तावेज को संलग्न कर और घोषणा पत्र भरकर मतदाता बीएलओ को देंगे. जिले में फॉर्म का वितरण 25 जून से शुरू हो गया है. हालांकि, अब भी कई बीएलओ के पास फॉर्म नहीं पहुंचा है. सदर प्रखंड के बीडीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 85 बूथ हैं. इनमें से 13 बूथों का फॉर्म अब तक जिले से प्राप्त नहीं हुआ है. जिन बूथों का फॉर्म प्राप्त हो चुका है, उन बूथों पर बीएलओ मतदाताओं के घर जाकर फॉर्म दे रहे हैं. इस संबंध में उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार ने बताया कि जिले के सभी मतदाताओं का फॉर्म निकालकर 19 प्रखंडों में भेज दिया गया है. नये लोगों का मतदाता सूची में नाम जैसे पहले जोड़ा जाता था. वैसे ही अब भी जोड़ा जा रहा है. फॉर्म-06 भरकर मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं.

एन्यूमरेशन फॉर्म के साथ घोषणा पत्र भी:

बीएलओ जो फॉर्म मतादाता को देंगे. उसमें मतदाता को इस बात की घोषणा भी करनी होगी कि उसका नाम इस विधानसभा और लोकसभा क्षेत्र के अलावा और किसी दूसरे में नहीं है. साथ ही इस फॉर्म में माता और पिता से संबंधित मांगे गये दस्तावेज अलग-अलग देने हैं. इसके अलावा वोटर लिस्ट में मौजूद माता व पिता का नाम लिखना है. इन्हीं के सामनेवाले कॉलम में इपीक नंबर भी दर्ज करना है. मतदाता को अपना नाम, आधार संख्या और मोबाइल नंबर भी भरना है. साथ ही मतदाता अगर अपनी सूची में लगी तस्वीर को बदलना चाहता है, तो वह इस फॉर्म में खाली दी गयी जगह पर अपनी नयी तस्वीर लगा सकते हैं. फॉर्म के साथ उन 11 दस्तावेजों की भी सूची दी गयी है, जिसे इसके साथ संलग्न कर बीएलओ को देना है.

(इनसेट)

तिलौथू में 82000 वोटर, 800 पहुंचा गणना प्रपत्र

तिलौथू़ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत गणना प्रपत्र मतदाताओं को देने का कार्य शुरू हो गया. मंगलवार को बीडीओ अंकिता जैन के नेतृत्व में 800 मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किया गया, जबकि तिलौथू प्रखंड क्षेत्र में कुल 82000 मतदाता हैं. बीडीओ अंकिता जैन ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू हो गयी हैं. प्रखंड में कुल 82000 मतदाता हैं और सभी मतदाताओं को इस अभियान के तहत गणना प्रपत्र भरना अति आवश्यक है. इस प्रपत्र को नहीं भरने वालों का मतदाता सूची से नाम भी कट सकता है. फिलहाल 800 गणना प्रपत्र जिला से उपलब्ध कराया गया है. लेकिन, निकट भविष्य में सभी मतदाताओं के हाथ में गणना प्रपत्र होगा और यह गणना प्रपत्र दो प्रति में होगा, जिस फॉर्म को स्वीकृत करने पर बीएलओ मतदाताओं को एक प्रति रिसीविंग के तौर पर दे देंगे. बीडीओ ने यह भी बताया कि इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सभी मतदाताओं का निवास प्रमाण व आयु प्रमाण की अति आवश्यकता है. इसके लिए प्रपत्र में कुल 11 विकल्प दिये गये हैं, जिसे मतदाताओं को फॉलो करना होगा. मंगलवार को बीडीओ प्रखंड के बाबूगंज, तिलौथू समेत अन्य गांव में सभी बीएलओ के साथ डोर टू डोर घूम कर मतदाताओं के बीच में इस अभियान के तहत व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक किया और मतदाताओं के बीच में गणना प्रपत्र का भी वितरण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel