सूर्यपुरा.
थाना क्षेत्र से गुजरने वाली भोजपुर-रजवाहा में मंगलवार को ढोढनडीह नहर पुल के पास से एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया था. जिसकी शिनाख्त कर ली गयी है. मृतक की पहचान बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के घुसीया खुर्द निवासी घुरहू रवानी के 23 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गयी. प्रभारी थानाध्यक्ष वसंत कुमार ने बताया कि भोजपुर रजवाहा से युवक के बरामद शव की शिनाख्त मंगलवार की रात मृतक के पिता के साथ अन्य परिजनों ने स्थानीय थाने पर पहुंच कर बरामद शव की फोटो को देखकर की. मृतक के पिता ने बताया कि मेरा नाम घुरहू रवानी, घर बिक्रमगंज थाना, गांव घुसियाखुर्द है. मृतक मेरा पुत्र था, जिसका नाम राहुल कुमार, उम्र, 23 वर्ष, जो कान से बहरा भी था. सोमवार की शाम से घर से बाहर निकला था. शव की शिनाख्त करने के बाद स्थानीय पुलिस ने बुधवार को मृतक के परिजनों को सासाराम सदर अस्पताल में ले जाकर शव उन्हें सौंप दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

