11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिविर के अंतिम दिन 250 किसानों का बना आइडी कार्ड

SASARAM NEWS.प्रखंड की सभी पंचायतों में फार्मर आइडी (किसान कार्ड) निर्माण को लेकर आयोजित शिविर के पहले चरण के अंतिम दिन करीब 250 किसानों का किसान कार्ड बनाया गया.

इंटरनेट सर्वर धीमी गति से चलने के कारण कार्य में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा प्रतिनिधि, नासरीगंज प्रखंड की सभी पंचायतों में फार्मर आइडी (किसान कार्ड) निर्माण को लेकर आयोजित शिविर के पहले चरण के अंतिम दिन करीब 250 किसानों का किसान कार्ड बनाया गया. हालांकि खराब मौसम के कारण इंटरनेट सेवा बाधित रहने से कार्य धीमी गति से होता रहा. प्रखंड के पडूरी, अतिमि, मौना, पोखराहां, अमियावर, इटिमहां, मंगराव, खिरियावां, डिहरी, कछवां, कैथी, परसिया समेत सभी पंचायतों में शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के अंतिम दिन इ-केवाइसी और फार्मर आइडी बनवाने के लिए बड़ी संख्या में किसान पहुंचे. प्रखंड कृषि पदाधिकारी मो दानिश ने बताया कि शिविर का यह अंतिम दिन था, जिसमें लगभग 250 किसानों का केवाइसी कराया गया और उतने ही किसानों की फार्मर आइडी बनाने की प्रक्रिया पूरी की गयी. उन्होंने कहा कि इंटरनेट सर्वर धीमी गति से चलने के कारण कार्य में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.उन्होंने बताया कि किसान कार्ड निर्माण को लेकर अगला शिविर जनवरी माह में ही 18, 19 और 20 जनवरी को पुनः आयोजित किया जायेगा. शेष किसान आगामी शिविर में अपनी फार्मर आइडी बनवाना सुनिश्चित करें. इसके लिए विभाग की ओर से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.कृषि पदाधिकारी ने कहा कि फार्मर आइडी किसानों के हित के लिए अत्यंत आवश्यक है, जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा.मौके पर किसानश्री अनिल सिंह, किसान समन्वयक शारदानंद सिंह, ललित मोहन सिंह, एटीएम नवीन कुमार पटेल समेत बड़ी संख्या में लाभुक किसान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel