22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लाइसेंस 30 का, पर बालू-गिट्टी बेच रहे एक सौ से ज्यादा लोग

Sasaram News.रोहतास जिले के सभी बालू घाटों को मॉनसून के मद्देनजर 15 जून से 15 अक्तूबर तक पूर्णरूप से बंद कर दिया गया है.

रोक के बाद घाट के तीन सौ मीटर की दूरी पर करना है बालू का भंडारण

अवैध भंडारण व बिक्री के खिलाफ 565 छापेमारी, पर 26 ही दर्ज हुई एफआइआर

सासाराम सदर.

रोहतास जिले के सभी बालू घाटों को मॉनसून के मद्देनजर 15 जून से 15 अक्तूबर तक पूर्णरूप से बंद कर दिया गया है. वहीं, रोहतास के सोन ब्लॉक 01, 02, 06, 10, 15 को बंदोबस्ती राशि की किस्त का भुगतान नहीं होने के कारण पहले से ही रद्द कर दिया गया था, जबकि सोन ब्लॉक 4, 12 व 16 की बंदोबस्ती ससमय दस्तावेज व इकरारनामा नहीं होने के कारण रद्द की गयी थी. वहीं, बंदोबस्त 20 में से नौ बालू घाट संचालित हैं. रद्द बालू घाटों के नीलामी की प्रक्रिया की तिथि 27 जून को घोषित की गयी है. इसके अलावा रोहतास के तीन बालू घाटों की नीलामी की प्रक्रिया पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए राज्य पर्यावरण प्रभाव की जांच के इंतजार में पटना में लंबित है. हालांकि, खान एवं भूतत्व विभाग के अनुसार जिले के सरकारी व निजी निर्माण कार्यों के संचालन के लिए पूर्व से संचालित नौ बालू घाटों से मानसून के अनुरूप बंदोबस्तधारियों की ओर से विभाग से वैधानिक अनापत्ति प्रमाणपत्र लेकर संचालन किया जा रहा है. विभाग के आदेश के आलोक में बंदोबस्तधारी नदी तट से तीन सौ मीटर की दूरी पर बिक्री के लिए बालू का भंडारण (डंपिंग) कर रहे हैं.

अवैध रूप से डंप कर मनमाने दाम पर बेच रहे बालू

जिले के 11 बालू घाटों की नीलामी काफी समय से नहीं होने से खान एवं भूतत्व विभाग राजस्व में एक तो वैसे ही लक्ष्य से पीछे है. वहीं, सैकड़ों जगह अवैध रूप से की जा रही बालू बिक्री के कारण भी विभाग को राजस्व की क्षति भी हो रही है. विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में महज 30 को ही बालू भंडारण (डंपिंग) का लाइसेंस प्राप्त है. लेकिन, सैकड़ों जगह सड़क किनारे अवैध रूप से बालू डंप कर मनमानी दामों पर बिक्री की जा रही है. इसके अलावा जहां तहां डंपिंग से बालू मुख्य सड़कों पर भी फैल जा रहा है. जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है.

अब भी कई जगहों पर हो रहा बालू का अवैध खनन

जिला में कहने को तो मानसून को देखते हुए घाटों से बालू निकासी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. अनापत्ति प्रमाण पत्र लेकर संचालित बालू घाटों से ही बालू निकासी करनी है. लेकिन, जिला के कई ऐसे बालू घाट हैं, जिसको बंदोबस्ती राशि की किस्त नहीं जमा करने के कारण बंद कर दिया गया है. उन घाटों से भी चोरी चुपके बालू खनन किया जा रहा है.

अवैध बालू भंडारण व बालू विक्रेताओं पर हो रही कार्रवाई

जिला में अवैध खनन, बालू भंडारण व बिक्री करने वालों के खिलाफ विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. वर्ष 2025-26 में जिला में अवैध बालू भंडारण, खनन व बिक्री करने वालों के खिलाफ 1 अप्रैल 2025 से अब तक 565 बार छापेमारी कर 26 बार एफआइआर दर्ज की गयी है और 43 वाहन भी जब्त किये गये हैं. इस कार्रवाई में 60.59 लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है.

अनिल कुमार, सहायक निदेशक, खान एवं भूतत्व विभाग, रोहतास

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel