23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचएम ने 148 विद्यार्थियों को लौटाये 54340 रुपये

रोहतास के बकनौरा स्कूल में मैट्रिक-इंटर के रजिस्ट्रेशन में विद्यार्थियों से वसूली गयी थी अधिक राशि

रोहतास के बकनौरा स्कूल में मैट्रिक-इंटर के रजिस्ट्रेशन में विद्यार्थियों से वसूली गयी थी अधिक राशि

अकबरपुर.

जिले के स्कूलों में मैट्रिक व इंटर के रजिस्ट्रेशन व परीक्षा फॉर्म भरे जा रहे हैं. हाल के दिनों में शिक्षा विभाग को कई स्कूलों से शिकायत मिली थी कि रजिस्ट्रेशन व परीक्षा फाॅर्म के निर्धारित शुल्क से अधिक रकम स्कूल प्रशासन वसूल रहे हैं. छात्रों व अभिभावकों की शिकायत पर जिला शिक्षा विभाग ने सख्त रुख अपनाया. आनन-फानन पत्र निर्गत किये गये. इसी कड़ी में रोहतास प्रखंड के बकनौरा उच्च विद्यालय में गुरुवार को बाकायदा 148 विद्यार्थियों (जिनसे अधिक रकम की वसूली हुई थी) को बुलाकर 54340 रुपये लौटाये गये. ज्ञातव्य हो कि बकनौरा उच्च विद्यालय में सोमवार को रजिस्ट्रेशन के नाम पर विद्यार्थथ्यों से अधिक पैसा लिया गया था. इसको लेकर विद्यार्थियों ने हंगामा भी किया था. इसके बावजूद स्कूल प्रशासन पर इसका असर नहीं हो रहा था. इसकी शिकायत जिला प्रशासन तक गयी. इसी बीच गुरुवार को मुखिया प्रतिनिधि रवि पासवान की उपस्थिति में 10वीं के 38 विद्यार्थी, 11वीं के 70 और 12वीं के 40 विद्यार्थी कुल 148 विद्यार्थियों को 54340 रुपये वापस किये गये. विभागीय सूत्रों की मानें, तो बकनौरा स्कूल के हेडमास्टर के विरुद्ध शुक्रवार को जिला स्तर से कार्रवाई हो सकती है. इस संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि स्कूल में इंटर व मैट्रिक के रजिस्ट्रेशन व परीक्षा फाॅर्म भरने के समय मिसलेनियस के नाम पर रुपये लिये गये थे. उसे आज विद्यार्थियों को वापस कर दिये गये. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने कहा कि अधिक रकम लेने के मामले में डीइओ ने संज्ञान लेते हुए मुझे आदेश दिया कि स्कूल के हेडमास्टर से स्पष्टीकरण मांगा जाये. शायद स्कूल ने छात्रों का रुपये वापस कर दिया है. कल इसकी पूरी जानकारी दे पायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें