करगहर. सासाराम-चौसा पथ पर जलालपुर गेट के समीप सोमवार की सुबह बाइक पर सवार होकर ट्रेन पकड़ने जा रही एक जीएनएम की छात्रा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. वहीं, बाइक चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतका रूपैठा गांव निवासी अनिल कुमार शर्मा की 20 वर्षीय बेटी रागिनी कुमारी है. गंभीर रूप से घायल युवक मृतका का बड़ा भाई 22 वर्षीय सन्नी शर्मा है. घटना के संबंध में करगहर थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय ने कहा कि रागिनी कुमारी अपने गांव रूपैठा से सोमवार की सुबह अपने बड़े भाई सन्नी शर्मा के साथ बाइक पर सवार होकर सासाराम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने जा रही थी. जलालपुर गेट के समीप दो दिनों से सड़क पर खड़े ट्रक से उसकी बाइक की टक्कर हो गयी. इससे युवती और उसका भाई दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. गंभीर चोट होने के चलते रागिनी कुमारी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, बाइक चला रहा उसका भाई भी गंभीर रूप से घायल हुआ है. उसका इलाज सासाराम स्थित सदर अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने कहा कि मृतका रागिनी कुमारी खगड़िया जिले में जीएनएम की पढ़ाई कर रही थी. रक्षाबंधन के अवसर पर वह अपने घर भाइयों को राखी बांधने आयी थी. उन्होंने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

