डेहरी नगर. अंचल क्षेत्र में 16 अगस्त से 20 अगस्त तक चलने वाले राजस्व महाभियान को लेकर अंचल प्रशासन ने लोगों को जागरूक करने को लेकर प्रखंड साह अंचल कार्यालय परिसर से गुरुवार को जागरूकता वाहन को रवाना किया, जो अंचल क्षेत्र में जाकर राजस्व महाअभियान शिविर को लेकर लोगों को जागरूक करेगा. अंचल क्षेत्र की तेरह पंचायत सहित नगर पर्षद क्षेत्र में लगभग 72875 जमाबंदी है. अंचल क्षेत्र में तिथि वार 16 अगस्त से नौ सितंबर तक प्रपत्र का वितरण किया जायेगा. पंचायत व नगर पर्षद क्षेत्र में चिह्नित स्थानों पर पहला शिविर 25 अगस्त व दूसरा शिविर तीन सितंबर से होगा. इसको लेकर कर्मियों की अलग अलग टीम बनायी गयी है. महाभियान शिविर के दौरान लोगों की जमीन से जुड़े दस्तावेजों में नाम, पिता का नाम, खाता खेसरा, रकबा, लगान या किसी अन्य प्रकार की त्रुटि रह गयी है या आपकी जमाबंदी पूर्वजों के नाम है, तो इसका निष्पादन किया जायेगा. साथ ही ऑनलाइन जमाबंदी में त्रुटि सुधार, परिमार्जन, उत्तराधिकारी नामांतरण, बंटवारा नामांतरण (पारिवारिक हिस्सेदारी) गैर डिस्टिलाइज्ड जमाबंदी को ऑनलाइन आदि कार्य किया जायेगा. अंचल क्षेत्र में प्रपत्र वितरण की तिथि कर्मियों की माने तो अंचल क्षेत्र की मझियाव पंचायत में लगभग 3713 जमाबंदी है व 16 अगस्त से 21 सितंबर तक पंचायत में प्रपत्र का वितरण होगा. चकन्हा पंचायत में जमाबंदी लगभग 3574, दहाउर पंचायत में जमाबंदी की संख्या लगभग 3950, पहलेजा पंचायत में जमाबंदी की संख्या 3086, पतपुरा पंचायत में जमाबंदी की संख्या लगभग 3500, मथुरी पंचायत में जमाबंदी संख्या लगभग 4958, दरिहट पंचायत में 26 अगस्त से 30 अगस्त को प्रपत्र का वितरण व कुल जमाबंदी की संख्या 3330, भलुआड़ी पंचायत में जमाबंदी की संख्या 3378, गांगौली पंचायत में जमाबंदी की लगभग संख्या 6314, जमुहार पंचायत में जमाबंदी की संख्या लगभग 3479, भैसाहा पंचायत में जमाबंदी की संख्या लगभग 9695 , बेरकप पंचायत में प्रपत्र का वितरण एक से चार सितंबर व कुल जमाबंदी की संख्या 3503, बरांवकला पंचायत में जमाबंदी की संख्या लगभग 2933, नगर पर्षद में प्रपत्र का वितरण एक से नौ सितंबर तक जमाबंदी की संख्या 17462 है. इन जगहों पर लगेगा पहला व दूसरा शिविर अंचल कार्यालय की माने तो मझियाव पंचायत के पंचायत भवन टडवा में प्रथम 25 अगस्त, द्वितीय तीन सितंबर को, चकनाहा पंचायत में पंचायत भवन चकनहा पर 25 अगस्त व तीन सितंबर को, दहाउर पंचायत के पंचायत भवन दहाउर में 25 अगस्त व तीन सितंबर को, पहलेजा पंचायत के पंचायत भवन पहलेजा में 25 अगस्त व तीन सितंबर को, पतपुरा पंचायत के पंचायत भवन पतपुरा ओझवलिया में 25 अगस्त व तीन सितंबर को, मथुरी पंचायत के पंचायत भवन मथुरी में 25 अगस्त व तीन सितंबर को, दरिहट पंचायत के पंचायत भवन दरिहट में पांच सितंबर व 12 सितंबर को, भलुआड़ी पंचायत के पंचायत भवन भलुआडी पितांबरपुर में पांच सितंबर व 12 सितंबर को, गांगौली पंचायत के पंचायत भवन सिधौली में पांच सितंबर व 12 सितंबर को, जमुहार पंचायत के पंचायत भवन जमुहार में पांच सितंबर व 12 सितंबर को, भैसहा पंचायत के पंचायत भैसहा बस्तीपुर में पांच सितंबर व 12 सितंबर को, बेरकप पंचायत के सामुदायिक भवन बेरअप में सात सितंबर व 14 सितंबर को, बरांवकला पंचायत के पंचायत भवन बराककला में सात सितंबर व 14 सितंबर को, नगर पर्षद में नौ सितंबर व 16 सितंबर को शिविर लगेगा. कहते हैं अधिकारी राजस्व महाअभियान को लेकर अंचल क्षेत्र में दो प्रचार वाहन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. अंचल क्षेत्र में तिथिवार प्रपत्र का वितरण व चयनित स्थानों पर तिथिवार शिविर का आयोजन किया जायेगा. तौकीर अहमद राजस्व पदाधिकारी ,डेहरी आंचल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

