सूर्यपुरा.
प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय में शनिवार को भूमि विवाद से जुड़े मामलों के निष्पादन के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया. सीओ गोल्डी कुमारी व थानाध्यक्ष चंदन कुमार भगत ने संयुक्त रूप से जनता दरबार की अध्यक्षता की. इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आये ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं. कुल सात भूमि विवाद संबंधित आवेदन प्राप्त हुए थे. सीओ ने बताया कि जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य आम लोगों की समस्याओं के त्वरित, पारदर्शी और निष्पक्ष समाधान को सुनिश्चित करना है. तत्परता दिखाते हुए सात में से पांच मामलों का मौके पर ही निष्पादन कर दिया गया. उन्होंने आगे कहा कि शेष दो मामलों में कुछ औपचारिकताएं लंबित हैं, जिन्हें पूरा करने के बाद अगली सुनवाई में समाधान कर दिया जायेगा. मौके पर आर ओ जफर वरसी, मुन्ना अंसारी के साथ ही कई अन्य गांव के फरियादी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

