पांचों पर एक युवक की सरेआम पिटाई और एक को पेड़ से बांध पिटने का था आरोप
बिक्रमगंज.
21 माह पूर्व 28 सितंबर 2023 को बिक्रमगंज शहर के सासाराम रोड स्थित सब्जी मंडी के पास एक अनुसूचित जाति के युवक की सरेआम पिटाई और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक विधि विरूद्ध नाबालिग भी शामिल है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि शनिवार को कांड सं.-550/23 व इसी मामले से जुड़े कांड सं.- 639/24 के नामजद दानिश कुरैशी, आरजू कुरैशी, मोहम्मद हुसैन कुरैशी, अरशद कुरैशी और एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. विधि विरूद्ध नाबालिग को बाल संरक्षण इकाई को भेजने प्रक्रिया की जा रही है. गिरफ्तार ृलोगों पर कई मारपीट और आपराधिक मामले दर्ज हैं. क्राइम फाइल के अनुसार 28 सितंबर 2023 को धनगाईं निवासी संदीप कुमार नट की शहर के सब्जी मंडी के पास आरोपियों ने पिटाई की थी. इस घटना के कुछ महीनों बाद यही सभी आरोपी धनगाई के राजकुमार नामक युवक को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पिटाई की थी. इस घटना का वीडियो वायरल हुआ था, जिसका कांड सं.-639/24 दर्ज हुआ था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

