बाल-बाल बचे चालक और सवार, अग्निशमन दल ने पाया आग पर काबू
प्रतिनिधि,
बिक्रमगंज
. बुधवार को दोपहर 3:30 पर एक गाड़ी में अचानक आग लग जाने से बिक्रमगंज का तेंदुनी चौक अफरा-तफरी मच गयी. घटना उस समय घटी जब आजमगढ़ से लखनऊ जा रही महिंद्रा की एसयूवी 700 कार (रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 21 सी एक्स 7888) चौक पर पहुंची और उससे धुआं निकलने लगा. जानकारी के अनुसार गाड़ी कमालपुर फतेहाबाद की है, जिसके मालिक डॉ. महरोज आलम, मुरादाबाद निवासी हैं. गाड़ी को नूर आलम (उम्र 21 वर्ष), पिता हसमत अली, निवासी महराजगंज, रायबरेली चला रहे थे. जबकि गाड़ी में उनके साथ सवार अजीत श्रीवास्तव (उम्र 19 वर्ष), पिता ओमशंकर श्रीवास्तव, ग्राम कांट, थाना कांट, जिला शाहजहांपुर (यूपी) भी मौजूद थे.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब गाड़ी तेंदुनी चौक स्थित आई लव बिक्रमगंज बोर्ड के पास पहुंची, तभी उससे धुआं उठने लगा. चौक के पास मौजूद फल विक्रेताओं ने शोर मचाया, इसके बाद चालक ने गाड़ी रोक दी. अचानक स्थिति को भांपते हुए चालक और सवार युवक कार छोड़कर भागने लगे. हालांकि स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए गाड़ी से बैग और मोबाइल बाहर निकाला. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी गाड़ी धूं-धूं कर जलने लगी. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बिक्रमगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि चालक थाने में पहुंचा और उसने वाहन से संबंधित विवरण व पता दिया. आग लगने के कारणों को लेकर चालक भी स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाया है. प्रारंभिक अनुमान है कि गाड़ी के लगातार चलने के कारण इंजन अधिक गर्म हो गया, जिससे आग लग गयी. गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी है.पुलिस मामले की जांच में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

