अकोढ़ीगोला़
सड़क के किनारे खड़े पिकअप को पीछे से एक ट्रक में धक्का मार दिया. इससे पिकअप एक मकान से टकरा गया. इसके बाद आक्रोशित मकान मालिक ने चालक को पीटते हुए पिकअप का शिशा तोड़ दिया. इस मामले में पिकअप के चालक बघैला थाना क्षेत्र के चकिया निवासी अजय कुमार गुप्ता ने थाने में मारपीट करने और पिकअप का शिशा तोड़ने का आरोप लगाकर मकान मालिक बराढ़ी निवासी हृदयानंद दुबे के बेटा अभिषेख दुबे पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि संध्या करीब छह बजे बराढ़ी चांदी रोड में सड़क के किनारे पिकअप खड़ा किया था. इसी दौरान पीछे से एक ट्रक ने पिकअप में धक्का मार दिया. पिकअप आगे बढ़कर सामने के मकान में टकरा गया. इसके बाद मकान मालिक ने डंडा से पिटने लगा और पिकअप का शीशा तोड़ दिया. इस दौरान मकान मालिक से गुहार लगाता रहा कि पिकअप में पीछे से एक ट्रक ने धक्का मारा है. मेरा कोई कुसूर नहीं है. लेकिन, उन्होंने मेरी एक नहीं सुनी. इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि पिकअप चालक के आवेदन पर थाना कांड संख्या 456/25 में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

