कोविड संक्रमण को लेकर जिला स्वास्थ्य समिति अलर्ट, जारी किये दिशा-निर्देशऑक्सीजन उत्पादन और सप्लाई के साथ कंसंट्रेटर भी उपलब्ध
प्रतिनिधि, सासाराम सदर.
देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले एक बार फिर सामने आने लगे हैं. वर्तमान समय में सूबे में भी कोरोना के कई संदिग्ध मरीज पाये गये हैं. इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति ने सभी जिला स्वास्थ्य समितियों को अलर्ट रहने का दिशा-निर्देश जारी किया है. इसके आलोक में रोहतास जिला स्वास्थ्य समिति भी अभी से ही सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में जुट गयी हैं. ऑक्सीजन प्लांट से लेकर इमरजेंसी वार्ड को भी पूरी तरह से सुदृढ़ किया जा रहा है. आपातकालीन स्थिति से निबटने के लिए सभी सेवाओं को बहाल किया जा रहा है. कोविड जांच के लिए आरटी पीसीआर लैब को भी पूरी तरह से फंक्शनल किया गया है. वहीं, सभी वार्डों में पूरी तरह से ऑक्सीजन सप्लाई का भी जायजा लिया जा रहा है. आमजनों को जागरूक करने के लिए जिला अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कर्मियों की ओर से मॉकड्रिल शुरू कर दी गयी है. इसके अलावा सदर अस्पताल में पिछले कोविड के समय दी गयी सुविधाओं की तरह कोरेंटाइन सेंटर बनाने के साथ इलाज की सुविधा बढ़ाई जा रही है.अस्पताल की सुविधाओं का किया जा रहा मुआयना कोविड के नये मामले आने के बाद से ही सदर अस्पताल के अलावा जिले के सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट करने के साथ ही इसमें सुविधाएं बढ़ायी जा रही हैं. इसके अलावा समय-समय से रोहतास सीएस द्वारा अस्पतालों का दौरा कर सुविधाओं का मुआयना किया जा रहा है. सीएस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के पूर्व ही जिलाभर के अस्पतालों का भ्रमण कर सुविधाओं का जायजा लिया गया था. इस दौरान मॉकड्रिल चलाकर सभी स्वास्थ्य कर्मियों को रिफ्रेश किया गया. यह कोविड का थर्ड सीजन शुरू होने पर लोगों के लिए कारगर साबित होगा. इसके लिए सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह से तैयार किया गया है. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी पर्याप्त मात्रा में मौजूद है. उन्होंने बताया कि आपातकाल से निबटने के लिए 10 कमरों को ऑक्सीजन से लैस किया गया है.
पैनिक होने की जरूरत नहीसिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना के नये वेरिएंट को लेकर पैनिक होने की जरूरत नहीं, बल्कि सावधानी बरतने की आवश्यकता है. सदर अस्पताल में कोरोना जांच के लिए आरटीपीसीआर लैब को संचालित रखा गया है. अभी भी भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क का इस्तेमाल करने की जरूरत है.– मणिराज रंजन, सिविल सर्जन रोहतास
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है