डेहरी ऑफिस.
रोहतास प्रखंड में घटित घटना से आहत होकर शनिवार को डेहरी नगर मुहर्रम कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष शाहनवाज खान, उपाध्यक्ष गुड्डू चौधरी, सचिव दानिश खान, प्रवक्ता पीर मोहम्मद अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उक्त जानकारी देते हुए कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि मुहर्रम में रोहतास में युवक की मौत से हम सभी मर्माहत है. विदित हो कि रोहतास में जुलूस में मातम के दौरान करेंट लगने से एक युवक की मौत हो गई थी. युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने रोहतास-डेहरी पथ को शुक्रवार की शाम छह बजे से शनिवार के दिन एक बजे तक जाम कर दिया गया था. इस दौरान करीब 20 घंटे तक रोहतास प्रखंड की बिजली बाधित रही थी. घटना में करंट लगने से एक युवक की मौत और चार लोग घायल हो गये थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

