मध्य स्कूल बजरंग पाठशाला में सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
फोटो-6- विदाई सह सम्मान समारोह में शामिल लोग.सासाराम ऑफिस.
मध्य स्कूल बजरंग पाठशाला कुराईच में शनिवार को सेवानिवृत्त होने पर शिक्षिका सूर्य नंदनी कुमारी के सम्मान में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में स्कूल परिवार सहित अतिथियों ने उनके लंबे शैक्षणिक योगदान को याद किया और भावनाएं व्यक्त की. स्कूल के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सूर्य नंदनी कुमारी का छात्र-छात्राओं और स्कूल के प्रति समर्पण अनुकरणीय रहा है. उन्होंने शिक्षा को मिशन मानकर कार्य किया और हमेशा बच्चों के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता दी. अतिथि प्रधानाध्यापक विजय शंकर प्रसाद ने कहा कि प्रत्येक बच्चे की सीखने की प्रक्रिया अलग होती है, ऐसे में शिक्षकीय दायित्व चुनौतीपूर्ण होता है, जिसे श्रीमती कुमारी ने बखूबी निभाया. कार्यक्रम में उपस्थित प्रधानाध्यापक सुशील कुमार राय, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक बीके सिंह व सुरेंद्र सिंह ने भी उनके बेहतर सेवा-भाव की सराहना की. स्कूल के शिक्षक उदय कुमार, सुबोध कुमार और शिक्षिका सारिका कुमारी ने उनके साथ बिताये गये सुनहरे पलों को साझा किया. स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी भावुक होकर अपनी प्रिय शिक्षिका के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रजनीकांत गुप्ता ने किया. समारोह के दौरान सम्मानित शिक्षिका के प्रति सभी ने उज्ज्वल, स्वस्थ और आनंदमय भविष्य की शुभकामनाएं दीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

