25 अप्रैल को होनी थी शादी प्रतिनिधि, दिनारा स्थानीय बाजार नटवार से एक युवक अपनी शादी के लिए खरीदे गये गहने और नकद दो लाख रुपये लेकर फरार हो गया. इस संदर्भ में युवक के पिता कन्हैया सिंह के द्वारा नटवार थाने में आवेदन दिया गया है. नटवार थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि फरार युवक प्रशांत सिंह के पिता द्वारा थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें कहा गया है कि नकद दो लाख रुपये, शादी के लिए खरीदे गये मंगटीका, सोने की सिकड़ी, हार इत्यादि गहने लेकर घर से भाग गया है. उसकी शादी दिनारा थाना क्षेत्र के एक गांव में इसी माह 25 अप्रैल को होनी थी. पिता द्वारा लिखे आवेदन में कहा गया है इस संबंध में सभी संगी-साथियों से पूछताछ की गयी. लेकिन, कहीं भी पता नहीं चला और उसका मोबाइल फोन भी बंद पाया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

