बीडीओ सह आरओ ने कहा-अब तक चुनावी ड्यूटी वाले कर्मचारियों का नहीं हो सका है भुगतान
कोचस नगर पंचायत-2025 के चुनाव में लगे थे दो सौ से अधिक कर्मचारी
संतोष चंद्रकांत, बिक्रमगंज.
कोचस नगर पंचायत चुनाव-2020 की चुनावी ड्यूटी का पारिश्रमिक पहले से ही बकाया चला रहा था. अब एक बार फिर से उधार में कोचस नगर पंचायत-2025 का चुनाव करा कर्मचारी अपने घर लौट चुके हैं. 2020 के चुनाव में भी दो सौ से अधिक कर्मचारी चुनावी ड्यूटी किये थे और 2025 के चुनाव में भी दो सौ से अधिक कर्मचारी लगाये गये थे. कोचस नगर पंचायत चुनाव में ड्यूटी से लौटे बिक्रमगंज के शिक्षक वेंकटेश्वर सिंह ने कहा कि चुनाव के लिए प्रशिक्षण लिया. इवीएम सेटिंग का काम किया. मतदान केंद्र पर ड्यूटी की. फिर इवीएम का बॉक्स लेकर सासाराम तक गया. पानी में भींग कर देर रात 11 बजे घर लौटा था. लेकिन, अब तक एक रुपये भी चुनावी ड्यूटी का नहीं मिला है. जबकि एडवांस देने की बात हो रही थी. वहीं पहली बार निर्वाचन ड्यूटी करने वाले कार्यपालक सहायक धीरज कुमार ने बताया कि चुनाव का पत्र आया था, तो उस समय लगा था कि सरकारी सेवा का कुछ अलग ही अनुभव मिलेगा. तीन दिन लगातार कोचस जाने और ड्यूटी करने के बाद अनुभव यही मिला कि अपनी पॉकेट से खर्च कर चुनाव कराना पड़ा. भुगतान के लिए अब तक इंतजार कर रहा हूं. वहीं भुगतान के बारे में पूछने पर बीडीओ , एसडीएम बात टाले देते हैं. अब समझ में नहीं आ रहा कि चुनावी ड्यूटी कर के हमने सेवा का कार्य किया या फर्ज निभाया.
कोचस नगर पंचायत -2020 चुनाव का भी पैसा बकाया
बिक्रमगंज के शिक्षक विकास कुमार ने बताया कि यह समस्या कोई नई नहीं है. कोचस नगर पंचायत चुनाव-2020 में भी मैने ड्यूटी की थी. लेकिन, अब तक एक भी रुपये भी मुझे नहीं मिला है. आपने पूछा तो याद आया गया. नहीं, तो मैं और मेरे साथी उस चुनावी ड्यूटी को भूल चुके थे कि कुछ खर्च के लिए मिलता भी है. हम ये मान चुके हैं कि चुनाव ड्यूटी का मतलब अपनी जेब से खर्च करना है. नौकरी में रहना है तो इसे भी स्वीकार करना ही होगा. शुक्र है इस बार मेरा नाम ड्यूटी में नहीं आया.
भुगतान नहीं होने का कारण स्पष्ट नहीं
चुनाव कार्य कर चुके कर्मचारियों की पारिश्रमिक भुगतान के संबंध में कोचस बीडीओ सह एआरओ चंद्रभूषण गुप्ता ने कहा कि चुनावी कार्य का अब तक भुगतान नहीं किया गया है. कारण पूछने पर कहा कि एसडीओ बता सकते हैं.वहीं एसडीओ आशुतोष रंजन ने कहा कि जल्द ही कर्मचारियों को चुनावी कार्य का भुगतान किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

