फोटो-4- चौपाल में शामिल किसान प्रतिनिधि,डेहरी नगर प्रखंड क्षेत्र पंचायतों में आत्मा की ओर से संचालित कृषि जन कल्याण चौपाल के दूसरे दिन गुरुवार को जमुहार पंचायत के जमुहार गांव स्थित राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में चौपाल आयोजित हुई. चौपाल में किसानों को उपचारित कर बीज लगाने की सलाह दी गयी. अधिकारियों ने कहा कि उपचारित बीज से फसल सुरक्षित रहती है और पैदावार भी बढ़ती है. अधिकारियों ने किसानों को बीज का टीकाकरण कर ही बुआई करने पर जोर दिया. एटीएम अभिनव कुमार सिंह ने आत्मा द्वारा चल रही योजनाओं की जानकारी दी. वहीं कृषि समन्वयक जितेंद्र कुमार सिंह ने बीज वितरण व यंत्रीकरण योजनाओं पर प्रकाश डाला. तकनीकी प्रबंधक अजय शंकर तिवारी, नोडल कृषि समन्वयक जितेंद्र कुमार सिंह, एटीएम अभिनव कुमार सिंह और किसान सलाहकार ऋषिकेश कुमार मौजूद रहे. चौपाल में किसान लल्लन सिंह, दिलीप कुमार सिंह, विश्वजीत कुमार, रजनीश कुमार, विजय प्रताप सिंह, संतोष सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सीताराम सिंह, सरपंच हरिदत्त पांडे, वार्ड सदस्य दिलीप कुमार सिंह आदि शामिल थे.आज शुक्रवार को दहाउर पंचायत में किसान चौपाल आयोजित होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

