डेहरी़ नगर शहर में आज रविवार को बिजली आपूर्ति छह घंटे बाधित रहेगी. इसकी जानकारी टाउन विद्युत प्रशाखा कनीय विद्युत अभियंता प्रमोद कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि रोड चौड़ीकरण होने के करण बिजली के पोल और ट्रांसफाॅर्मर की शिफ्टिंग का कार्य किया जाना है. इसके कारण टाउन विद्युत प्रशाखा के फीडर संख्या एक में बिजली आपूर्ति सुबह नौ बजे से शाम तीन बजे तक बंद रहेगी. शहर के जक्खी बिगहा, चुनाभट्टा मोड, स्टेशन रोड, पाली रोड में बिजली आपूर्ति उक्त समय में बाधित रहेगी. उन्होंने उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि बिजली आपूर्ति बंद होने से पहले अपना जरूरी काम निबट लें. ताकि, बिजली आपूर्ति बंद होने के दौरान परेशानी न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

