तीन मतदान केंद्रों को दूसरे भवन में किया जायेगा शिफ्ट
एक चेनारी और दो सासाराम विधानसभा क्षेत्र के बूथ
सासाराम नगर.
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारी के क्रम में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदान केंद्रों की युक्तिकरण के लिए सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की प्रतिनिधियों के साथ डीएम की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई. बैठक में डीएम ने बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर 1200 मतदाता के आधार पर मतदान केंद्रों का युक्तिकरण किया गया है. युक्तिकरण के तीन बिंदु निर्वाचकों को दूसरे मतदान केंद्र के साथ टैगिंग, टैगिंग के बाद, यदि आवश्यक है तो उसी भवन में नये मतदान केंद्र का गठन और उसी मतदान भवन में स्थान उपलब्ध न होने पर नजदीकी भवन में मतदान केंद्र का स्थानांतरण महत्वपूर्ण है. इसके आधार पर जिले के सात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 339 नये मतदान केंद्र गठित किये जाने का प्रारूप प्रकाशित किया गया है. 207 चेनारी (अजा) विधानसभा के एक मतदान केंद्र, 208 – सासाराम विधानसभा में तीन मतदान केंद्रों को मूल मतदान केंद्र भवन में स्थान के अभाव के कारण नजदीकी भवन में स्थानांतरित किया गया है.जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सोमवार को प्रारूप प्रकाशित मतदान केंद्रों की सूची में छह जुलाई तक दावा या आपत्ति संबंधित विधानसभा के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी व जिला निर्वाचन कार्यालय में दाखिल की जा सकती है. प्राप्त दावा या आपत्ति के निष्पादनोंपरांत सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष या सचिव, विधायक, सांसद के साथ बैठक कर सहमति प्राप्त करते हुए अनुमोदन के लिए निर्वाचन विभाग, बिहार पटना को 12 जुलाई को भेज दिया जायेगा. बैठक में विधायक अरुण कुमार सिंह, विजय मंडल व मुरारी प्रसाद गौतम के अलावा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है