19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गणतंत्र दिवस परेड शिविर में बिहार-झारखंड दल का नेतृत्व करेंगी डॉ शशिकला कुमारी

पटना रीजनल डायरेक्टरेट से परेड शिविर में जाने वाली यह पहली महिला

आठ सदस्यीय स्वयं सेवकों के साथ दिल्ली रवाना हुईं दलनायक डॉ शशिकला

दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होगा पूर्वाभ्यास

शांति प्रसाद जैन कॉलेज की एनएसएस पदाधिकारी है डॉ शशिकलाफोटो-5- दल के साथ रवाना होती डॉ शशिकला कुमारीप्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस

नयी दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए चयनित बिहार-झारखंड दल का नेतृत्व शांति प्रसाद जैन कॉलेज सासाराम की राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ शशिकला कुमारी करेंगी. वह आठ सदस्यीय टीम के साथ बुधवार को पटना से नयी दिल्ली के लिए रवाना हुईं. दलनायक के रूप में वे दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने वाले पूर्वाभ्यास के दौरान पूरे दल का निरीक्षण करेंगी. भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय पटना के क्षेत्रीय निदेशक विनय कुमार ने गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए चयनित आठ स्वयंसेवकों और दलनायक को पटना जंक्शन से शुभकामनाओं और विजय भव का संदेश देते हुए रवाना किया.

दलनायक के रूप में जाने वाली पहली महिला डॉ शशिकला

गौरतलब है कि पटना रीजनल डायरेक्टरेट से गणतंत्र दिवस परेड शिविर में दलनायक के रूप में जाने वाली वे पहली महिला हैं. डॉ शशिकला कुमारी ने बताया कि गणतंत्र दिवस परेड शिविर का आयोजन एक जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक होगा. इस शिविर के लिए बिहार और झारखंड के विभिन्न विश्वविद्यालयों से कुल आठ स्वयंसेवकों का चयन किया गया है. बिहार से अभिजीत (मुंगेर यूनिवर्सिटी), सानू मिश्रा (भागलपुर यूनिवर्सिटी), मेघा (पटना यूनिवर्सिटी) और प्रिया राज (टीपी कॉलेज) शामिल हैं. वहीं, झारखंड से प्रवीण पुरुशेठ (कोल्हान यूनिवर्सिटी), साइ शवेमन (रांची यूनिवर्सिटी), अग्रणी श्रीवास्तव (आइबीएन यूनिवर्सिटी) और गुंजन शर्मा (रामादेवी बजला महिला कॉलेज देवघर) का चयन किया गया है. ये सभी स्वयंसेवक दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड-2026 के पूर्वाभ्यास में भाग लेंगे.

उधर, डॉ शशिकला कुमारी के नयी दिल्ली रवाना होने और दलनायक के रूप में चयन पर शांति प्रसाद जैन कॉलेज सासाराम में उत्साह का माहौल है. कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉ नवीन कुमार ने उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि डॉ शशिकला कुमारी ने अपने कार्यों से कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना को नयी पहचान दिलायी है. कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापकों और छात्रों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस परेड शिविर-2026 में शामिल होना किसी भी स्वयंसेवक के लिए गौरव और प्रतिष्ठा की बात है, ऐसे में कॉलेज की एनएसएस पदाधिकारी का चयन पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की उपलब्धि है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel