सासाराम कार्यालय. इंग्लैंड दौरा में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खिलाड़ी आकाशदीप का सोमवार को अपने जिले में आगमन होगा. अपने चहेते खिलाड़ी के स्वागत के लिए पूरा जिला तैयार हो गया है. इस संबंध में आकाशदीप के मैनेजर पवन हरी शरण ने बताया कि जिले के बॉर्डर पर खुर्माबाद में स्वागत की तैयारी है. वहां से काफिला सासाराम की ओर चलेगा. उन्होंने बताया कि आकाशदीप सुबह 10:30 बजे जिले के बॉर्डर खुर्माबाद पहुंचेंगे, जहां से आगे बढ़ने पर विभिन्न संगठनों ने उनके स्वागत की तैयारी की है. उन्होंने बताया कि आकाश दीप के स्वागत की तैयारी खुर्माबाद के बाद शिवसागर मोड़, जीएस इंटरनेशनल स्कूल, कुम्हउ गेट, मोरसराय, बेदा गेट, बेदा गांव, एबी क्रिकेट एकेडमी, डीएम कॉलोनी, फजलगंज, सिविल लाइंस, बैंक ऑफ इंडिया, सिविल कोर्ट, पोस्ट ऑफिस चौक, रेलवे मैदान गेट, प्रकाश पेट्रोल पंप, न्यू एरिया मोड़, एसपी जैन कॉलेज, एलआईसी ऑफिस, कझांव, रायपुरचोर में लोगों व संगठनों ने की है. रायपुर चोर के बाद आकाश दीप अपने गांव बड्डी जायेंगे, जहां अपने घर में रात्रि विश्राम करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

