21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता का बिक्रमगंज में शानदार आगाज

Sasaram News.जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को बिक्रमगंज के इंटर स्कूल परिसर में हुआ. प्रतियोगिता का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार ने मशाल जलाकर किया.

500 से अधिक खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा, मार्च पास्ट से कार्यक्रम की शुरुआत

पहले दिन दौड़ व लंबी कूद स्पर्धाओं में डीपीएस बिक्रमगंज के खिलाड़ियों का रहा दबदबा

सासाराम ऑफिस /बिक्रमगंज प्रतिनिधि

जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को बिक्रमगंज के इंटर स्कूल परिसर में हुआ. प्रतियोगिता का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार ने मशाल जलाकर किया. खिलाड़ियों ने शानदार मार्च पास्ट कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. पहली स्पर्धा बालकों के अंडर-12 वर्ग की 600 मीटर दौड़ रही, जिसमें डीपीएस बिक्रमगंज के विराज ने प्रथम स्थान, आदर्श मध्य विद्यालय गोटपा के सुमंत कुमार ने द्वितीय स्थान और उसी स्कूल के अविनाश पांडे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. बालकों के अंडर-14 वर्ग की 600 मीटर दौड़ में सासाराम के आलोक कुमार ने प्रथम, कोचस के सलमान आलम ने द्वितीय व डेहरी के अरविंद कुमार ने तृतीय स्थान पाया. बालिकाओं के अंडर-14 वर्ग की लंबी कूद में डीपीएस बिक्रमगंज की सुहानी कुमारी प्रथम, सेंड बॉक्स इंटरनेशनल स्कूल की अर्चना कुमारी द्वितीय व डीएवी सेमरा की रिया कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. इसी वर्ग के बालकों की लंबी कूद में डीपीएस बिक्रमगंज के अभिनव राज प्रथम, नारायण वर्ल्ड स्कूल के रॉकी कुमार द्वितीय व डीएवी सेमरा के आरुष कुमार तृतीय स्थान पर रहे. बालिकाओं के अंडर-16 वर्ग की लंबी कूद स्पर्धा में गांधी स्मारक उच्च विद्यालय पचपोखरी की काजल कुमारी ने प्रथम, कोचस की ज्योति कुमारी ने द्वितीय व अवधेश नगर बेलवाई की काजल कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार सिंह, जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार राय, जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे. आयोजन सचिव कुश कुमार त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया, वहीं जिला एथलेटिक्स संघ की संयुक्त सचिव शिवपुर मुखिया श्वेता सिंह ने स्मृति चिह्न देकर अतिथियों को सम्मानित किया. जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव विनय कृष्ण ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये स्कूलों के करीब 500 बालक व बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया है.

आज होंगे खिलाड़ी सम्मानित, चुने जायेंगे राज्य स्तरीय खेल के लिए खिलाड़ी

इंटर स्टेडियम का माहौल रविवार को खेल मेले जैसा रहा. जहां पांच सौ से अधिक खिलाड़ियों ने उमस भरी गर्मी व तेज धूप के बीच अपने शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा. जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव ने बताया कि पहले दिन हुए प्रतियोगिता में सफल खिलाड़ियों सहित ओवरऑल चैंपियन, ग्रुप चैंपियन व बेस्ट एथलीट को दूसरे दिन यानी 30 जून को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एथलीट का चयन जुलाई में पटना में आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक्स मीट के लिए किया जायेगा. चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे.

तकनीकी पदाधिकारियों का योगदान सराहनीय

प्रतियोगिता को सफल बनाने में तकनीकी पदाधिकारियों सत्येंद्र कुमार, रानू कुमार सिंह, उपेंद्र कुमार, अंतिम राज, मुन्ना कुमार, राणा प्रताप सिंह, अभिषेक कुमार, नैंसी कुमारी, श्रद्धा कुमारी, सुरेंद्र कुमार, राकेश वर्मा, नीरज कुमार का योगदान सराहनीय रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel