फोटो-10- विधायक नागेंद्र चंद्रवंशी को सम्मानित करते बीडीओ शेफली व सीओ मधुसूदन चौरसिया.
नोखा.
प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को विधायक नागेंद्र चंद्रवंशी के नेतृत्व में प्रखंड स्तरीय विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक की पूर्व सूचना के बावजूद प्रखंड स्तरीय विभिन्न पदाधिकारियों की उपस्थिति नहीं होने पर विधायक ने गहरी नाराजगी जाहिर की. मनरेगा, 15वें वित्त आयोग, प्रधानमंत्री आवास, आवास, कल्याण, शिक्षा, पशुपालन, पेंशन, म्यूटेशन और पेयजल आदि विभागों के क्रियान्वयन की समीक्षा की. इस दौरान लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए चर्चा की. खाद और धान क्रय केंद्र आदि पर प्राथमिकता देने की बात कही गयी. विधायक ने अधिकारियों से जनता के बीच विश्वास कायम रखने का निर्देश दिये. प्रखंड विकास पदाधिकारी शेफली और अंचलधिकारी मधुसूदन चौरसिया ने बुके और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर प्रखंड बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष रुपेश चंद्रवंशी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुमन कुमार श्रीवास्तव प्रखंड कृषि पदाधिकारी इशिका, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मनीष कुमार, विकास कुमार, मनरेगा पदाधिकारी सहित प्रखंड के सभी कर्मचारी-अधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

