10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विस्तारित नगर निगम के 24 वार्डों में होगा नगर जनसंवाद

Sasaram news. नगर विकास एवं आवास विभाग ने नगर निकायों के विस्तारित क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति देने के योजना बनायी है. विस्तारित वार्डों में नगर जनसंवाद का आयोजन होगा.

तैयारी. नये शहरी क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति देने की कवायद

वार्ड नंबर एक, दो और तीन में 15 अप्रैल को सुबह 10 बजे से आयोजित होगा कार्यक्रमदो जून को वार्ड 46, 47 व 48 में होगा अंतिम जनसंवाद कार्यक्रम

प्रभारी नाजिर को मिली प्रसार-प्रचार की जिम्मेदारीफोटो-19- नगर निगम का मुख्य गेट प्रतिनिधि, सासाराम नगरनगर विकास एवं आवास विभाग ने नगर निकायों के विस्तारित क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति देने के योजना बनायी है. विस्तारित वार्डों में नगर जनसंवाद का आयोजन होगा. पूरे जिले में इस संवाद कार्यक्रम की शुरुआत 15 अप्रैल से होगी. इसको लेकर नगर निगम सासाराम ने अपने विस्तारित क्षेत्रों के वार्डों में नगर जनसंवाद के लिए कार्ययोजना तैयार कर ली है. निगम क्षेत्र के कुल 48 वार्डों में से 24 वार्डों में जनसंवाद कार्यक्रम होगा. इसकी शुरुआत 15 अप्रैल को वार्ड नंबर एक, दो और तीन से होगी. इस कार्यक्रम के दौरान नगर निगम से सात अधिकारियों, इंजीनियरों व कर्मचारियों की टीम रहेगी. इसके अलावा जिला प्रशासन से एक वरीय अधिकारी भी शामिल होंगे. जनसंवाद में वार्ड पार्षद के साथ लोग शामिल होंगे, जो बतायेंगे कि अपने वार्ड में कौन सा विकास का कार्य नहीं हुआ है और कौन से विकास कार्य की तत्काल जरूरत है. जनसंवाद में विकास कार्य की उठी बातों को अधिकारी व कर्मचारी सूचीबद्ध करेंगे. उक्त सूची को तीन दिनों के अंदर डीएम को सौंपेंगे. इसके बाद विस्तारित क्षेत्र में विकास कार्य की रूपरेखा बना, क्रियान्वयन कराया जायेगा.

इन मुद्दो पर हो सकती है बात

आवास, पथ, नाला, पार्क, स्ट्रीट लाइट, बहुउद्देशीय सम्राट अशोक भवन, घाट, मोक्षधाम, स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज, जलापूर्ति, शौचालय और सीवरेज आदि की व्यवस्था की मांग लोग और वार्ड पार्षद कर सकते हैं. सूचीबद्ध योजनाओं के महत्व को देखते हुए डीएम स्वीकृति देंगे. योजनाओं को तेज गति से पूर्ण करने के लिए 15 दिनों के अंदर तकनीकी मूल्यांकन और प्रशासनिक स्वीकृति मिलेगी. जिसकी राशि नगर विकास एवं आवास विभाग अपने विभिन्न मदों से देगा, इसके अलावे नगर निकाय अपने आंतरिक स्रोतों से अर्जित आय से करायेंगे.

नगर निकायों को करना है खर्च

नगर जनसंवाद कहे या फिर मुहल्ला सभा के नाम से यह कार्यक्रम चलेगा. कार्यक्रम में नगर निकाय चिह्नित स्थल पर टेंट, कुर्सी, टेबल आदि के साथ जलपान की भी व्यवस्था करेंगे. मुहल्ला सभा में जन सहभागिता बढ़ाने के लिए प्रचार-प्रसार किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग सभा में शामिल हों और वार्ड की समस्या रख सकें.

जिले में हैं 10 नगर निकाय

जिले में 10 नगर निकाय हैं. हालांकि, विस्तारित क्षेत्रों की बात करें, तो छह नगर निकायों का विस्तार किया गया था. इनमें सासाराम नगर निगम के अलावा नोखा नगर पर्षद, चेनारी नगर पंचायत, दिनारा नगर पंचायत, काराकाट नगर पंचायत और रोहतास नगर पंचायत है. सासाराम नगर निगम का विस्तार करने के लिए 10 पंचायतों के 82 गांवों को शामिल किया गया था. इनमें अब भी शहरी सुविधाएं न के बराबर है. वहीं, नोखा नगर पर्षद के विस्तार के लिए घुसियांकलां पंचायत को जोड़ा गया था.

नगर निगम के इन वार्डों में होगा जनसंवाद

वार्ड मुहल्ला संवाद स्थल तय तिथि01 तुर्की, बाराडीह, मुरादाबाद खुर्द का अंश मुरादाबाद खुर्द 15 अप्रैल02 नेकरा, सेमरा, बैजला, करमडीहरी व तेतरी बैजला 15 अप्रैल03 धुआं, कठडिहरी, सुंभा, गोटपा, कर्मा धुआं 15 अप्रैल04 उचितपुर, हरिपुर, न्याय, नेकरा उचितपुर 21 अप्रैल05 मुरादाबाद खुर्द, मुरादाबाद कला मुरादाबाद कला 21 अप्रैल06 डिहरा, रामपुर जोईं, सैदाबाद, डोरियांव, कुम्हउ का अंश—सैदाबाद— 21 अप्रैल07 कुम्हउ, सराय, पट्टी चतुर्भुज सराय 28 अप्रैल08 बलथुआ, बरनसिया, बेलाढ़ी बनरसिया 28 अप्रैल09 बेदा गांव (वार्ड नौ का अंश) बेदा पंचायत भवन 28 अप्रैल15 मोहद्दीगंज, कुराईच, बलुआ टोला, सुंदर टोला, पूरब टोला—बलुआ टोला–05 मई29 खैरा, भताढ़ी, करपूरवा, निरंजनपुर, विसुनपुरा निरंजनपुर 05 मई35 सिंगुही, नौगाई, भदोखरा, महरनियां भदेखरा 05 मई36 अग्नी, सिकरिया, बेलहर सिकरिया 13 मई37 मलांव, सोनगांवा, सिकरिया का अंश सोनगांवा 13 मई38 कोटा का अंश कोटा 13 मई40 हेतिमपुर (वार्ड 40 का अंश भाग) हेतिमपुर 19 मई41 अहरांव, मिश्रीपुर, धनपुरवा, मदैनी, उधोपुर, बसंतपुर, घटमापुर—मदैनी—19 मई42 नीमा, अदमापुर, दवनपुर अदमापुर/दवनपुर 19 मई43 अमरी अमरी पंचायत भवन—26 मई44 दुर्गापुर, अमरा अमरातालाब मंदिर—26 मई45 बांसा, जगदवनडीह, करवंदिया का अंश करवंदिया 29 मई46 करवंदिया का अंश, गायघाट, फाजीलपुर, गिजवाहीं का अंश—गायघाट 02 जून47 कंचनपुर और कुरदैन कंचनपुर 02 जून48 गिंजवाहीं का अंश, धनकाढ़ा, कोटा का अंश धनकाढ़ा 02 जून

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel