डीएम ने सिविल सर्जन को दिया मामले की जांच का निर्देश फोटो-6- जनता दरबार में अपनी बारी का इंतजार करते फरियादी. प्रतिनिधि, सासाराम सदर महोदया, हमारे गांव में हुई आशा चयन प्रक्रिया में घोर अनियमितता बरती गयी है. योग्य अभ्यर्थी को हटा अयोग्य अभ्यर्थी का चयन किया गया है. ये बातें इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी जितेंद्र कुमार ने डीएम उदिता सिंह के समक्ष जनता दरबार में रखीं. डीएम ने मामले की जांच के लिए सिविल सर्जन को निर्देश दिया. वहीं, चेनारी प्रखंड के देवडीही गांव निवासी सोनू सिंह कुशवाहा ने कहा कि गांव के कई हिस्सों में लोगों द्वारा अवैध कब्जा जमाया गया है. इससे लोगों को परेशानी हो रही है. इस मामले के निष्पादन के लिए डीएम ने अनुमंडल अधिकारी को जांच का निर्देश दिया. सदर प्रखंड के बड़का मोर निवासी रुकमीना देवी ने भूमि बंदोबस्ती के लिए गुहार लगायी. इसमें अंचलाधिकारी सासाराम को जांच कर निष्पादन करने के लिए निर्देशित किया गया. दिनारा प्रखंड की भानपुर पंचायत के मुखिया शिवजीत साह ने पंचायत में हो रहे पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य को रोकने की गुहार लगायी. उन्होंने डीएम से कहा कि पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए चयनित स्थल के बजाय दूसरी जगह पर भवन का निर्माण कराया जा रहा है, जो पंचायत की जनता के हित में नही है. इस पर डीएम ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को मामले की जांच कर तत्काल निष्पादन करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में भूमि अतिक्रमण, भूमि बंदोबस्ती, पेंशन, आवास योजना के अलावा अन्य कई योजनाओं से संबंधित कुल 51 मामले आये. इनकी जांच कर शीघ्र निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया. मौके पर अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी सुबोध कुमार, उप विकास आयुक्त विजय कुमार पांडेय, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा, अनुश्रवण कोषांग सह महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र आशीष रंजन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है