10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां का दर्शन कर मनोकामना प्राप्ति का मांगा आशीर्वाद

कैमूर पहाड़ी की गोद में अवस्थित मां शक्तिपीठ ताराचंडी धाम में पट खुलते ही भक्तों की लंबी कतार उमंड पड़ी. इस दौरान सभी भक्त बारी-बारी से मां का दर्शन कर मनोकामना पूर्ण होने का आशीर्वाद मांगा.

नवरात्र. पट खुलते ही मां ताराचंडी के जयघोष से गूंज उठी कैमूर पहाड़ी कलश स्थापना के साथ ही मां की पूजा शुरू हो गयी फोटो-19- शक्तिपीठ मां ताराचंडी के दर्शन के लिए कतार में खड़े श्रद्धालु. ए- महर्षि अंजनेश आश्रम में कलश स्थापना करते भक्त. प्रतिनिधि, सासाराम सदर नवरात्र के पहले दिन मंगलवार को कैमूर पहाड़ी की गोद में अवस्थित मां शक्तिपीठ ताराचंडी धाम में पट खुलते ही भक्तों की लंबी कतार उमंड पड़ी. इस दौरान सभी भक्त बारी-बारी से मां का दर्शन कर मनोकामना पूर्ण होने का आशीर्वाद मांगा. दर्शन में भक्तों को कोई परेशानी न हो, इसको लेकर मंदिर कमेटी के लोग काफी मुस्तैद दिखे. ऐसी मान्यता है कि मां शक्तिपीठ ताराचंडी के दरबार में सच्चे दिल से जो भक्त मांगता है, मां उनकी मनोकामना अवश्य पूरी करती है. ऐसे में नवरात्र के पहले दिन भक्तों का काफी भीड़ रही. कई भक्तों ने मनोकामना पूर्ण व परिवार के कुशलता के लिए धाम पर अखंड दीप नौ दिन के लिए जलाये. यह दीप संकल्प के साथ चलाये गये. जिससे दीप से धाम परिसर का माहौल पूरी तरह सुगंधित रहा. मंदिर के पुजारी प्रदीप गिरी, संतोष गिरी ने बताया कि नवरात्र के पहले दिन शैलपुत्री की पूजा की गयी. चैत्र नवरात्रि को लेकर जिले भर के मंदिरों में पूजा-पाठ शुरू हुई. कलश स्थापना के साथ ही मां की पूजा शुरू हो गयी. उन्होंने कहा कि नवरात्र को लेकर पूरा जिले का माहौल भक्तिमय हो गया है. या देवे सर्वभूतेषु का नारा गूंजता रहा. कमेटी के लोगों ने बताया कि धाम पर लगभग 20 हजार अधिक लोगों ने मां का दर्शन कर आशीष मांगा. जिला प्रशासन की तरफ से भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे. दर्शनार्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो. इस पर ख्याल रखा गया था. धाम कमेटी के अध्यक्ष रवि रंजन सिंह उर्फ डिंपू सिंह, महामंत्री महेन्द्र साह, पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद, फूलन पांडेय, पप्पू सोनी, अनिल महतो सहित कई कमेटी के लोग सुबह से शाम तक धाम पर डटे रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें