दानापुर की पुलिस ने दिनारा के आशीर्वाद वैंक्वेट हॉल में की छापेमारी
आरा व दावथ की महिलाओं के बिचौलिया होने की सूचना
प्रतिनिधि, दिनारा.
राजस्थान के कोटा से किसी तरह भागकर दानापुर पहुंची एक लड़की की निशानदेही पर बुधवार की रात दानापुर पुलिस ने दिनारा थाना क्षेत्र के आशीर्वाद वैंक्वेट हॉल में छापेमारी की. कार्रवाई के दौरान पुलिस वैंक्वेट हॉल संचालक अजय कुमार साह सहित चार लोगों को हिरासत में लेकर दानापुर ले गयी. हालांकि दानापुर पुलिस ने इस संबंध में औपचारिक रूप से कुछ भी बताने से परहेज किया, जबकि दिनारा थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि वे इस छापेमारी में सिर्फ दानापुर पुलिस की सहायता कर रहे थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, दानापुर की एक लड़की की शादी इसी साल अप्रैल में दिनारा स्थित आशीर्वाद वैंक्वेट हॉल में राजस्थान निवासी एक युवक से करवायी गयी थी. लड़की को यह जानकारी नहीं थी कि उसे एक सौदे के तहत बेचा गया है. जब वह राजस्थान के कोटा पहुंची, तो परिस्थितियों से उसे संदेह हुआ और किसी तरह वहां से भागकर दानापुर वापस आयी. दानापुर पहुंचने पर उसने पुलिस को अपनी आपबीती बतायी. लड़की को साथ लेकर पुलिस दिनारा पहुंची, जहां उसने शादी में शामिल चार लोगों की शिनाख्त की. पुलिस ने चारों को हिरासत में ले लिया. सूत्रों के अनुसार, इस गिरोह में आरा और दावथ की महिलाएं भी शामिल हैं, जिन्होंने लड़की के परिजनों को शादी के लिए तैयार करवाया था. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.
फर्जी विवाह और धोखाधड़ी का दूसरा मामला
इसी तरह का एक और मामला 10 जून को सासाराम में सामने आया, जहां मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के थाना सबलगढ़ क्षेत्र के बघरेटा गांव निवासी मोनूराम शिवहरे की शादी रोहतास में करवायी गयी थी. शादी के बाद अगली सुबह दुल्हन ढाई लाख रुपये नगद लेकर फरार हो गयी. शादी में शामिल दुल्हन के कथित चाचा, पंडित और अन्य लोग भी फरार हो गये. पीड़ित ने सासाराम पुलिस में मामला दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने फर्जी चाची को गिरफ्तार किया. चाची के बेटे के पास से एक लाख रुपये नगद बरामद भी किये गये. इस मामले में पुलिस ने परसथुआं थाना क्षेत्र के बैरी बांध गांव निवासी राजमुनी कुंवर, उसके बेटे प्रिंस कुमार और शादी स्थल होटल के मालिक को गिरफ्तार किया. इस कांड में भी दो महिलाओं की भूमिका सामने आयी है, जिनकी गिरफ्तारी अभी बाकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

