नोखा. प्रखंड की सात पंचायतों में किसानों का निबंधन व यूनिक आइडी कार्ड बनाने के लिए बुधवार को विशेष शिविर आयोजित किये गये. अंचल अधिकारी मधुसूदन चौरसिया ने बताया कि नोखा प्रखंड की सात पांचयतो में किसानों की सुविधा के लिए फार्मर रजिस्ट्री को लेकर पहले दिन 370 इ-केवाइसी, तो 93 का निबंधन किया गया. सीओ ने बताया कि कृषि विभाग और राजस्व विभाग के संयुक्त तत्वावधान में दो चरणों में विशेष शिविर आयोजित किये जायेंगे. इस दौरान सीओ ने विभिन्न विभिन्न पंचायत के पंचायत सरकार भवन में लगे फॉर्म रजिस्ट्री शिविर का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों को किसानों के निबंधन प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि शिविरों में आने वाले किसानों की सहूलियत का ख्याल रखें. अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक किसानों का निबंधन सुनिश्चित करना है. ताकि, उन्हें राज्य व केंद्र सरकार से संचालित विभिन्न कृषि योजनाओं का लाभ सुलभ रूप से प्राप्त हो सके.पहला चरण सात जनवरी से नौ जनवरी और द्वितीय चरण में 18 से 21 जनवरी तक अभियान चलेगा. सरकार अब कृषि व्यवस्था को पूरी तरह डिजिटल कर रही है. भविष्य में बीज, उर्वरक की खरीदारी व सरकारी योजनाओं का लाभ केवल, उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिनके पास फार्मर आइडी होगी. शिविर में साथ लेकर जाएं आधार कार्ड, उससे जुड़ा मोबाइल नंबर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्तों के लिए भी यह आइडी अनिवार्य कर दिया गया है. शिविर में आधार कार्ड, आधार से लिंक मोबाइल नंबर, अद्यतन जमीन की रसीद (लगान रसीद)की जरूरी है. सीओ और प्रखंड कृषि पदाधिकारी इशिका साहू ने अपील की है कि सभी किसान निर्धारित तिथि को अपने पंचायत के किसान फार्मर रजिस्ट्री शिविर में पहुंचकर अपना इ-केवाइसी व फार्मर रजिस्ट्री कराना सुनिश्चित करा लें. शिविर में राजस्व कर्मचारी (हल्का कर्मचारी) भी मौजूद रहेंगे, जो भूमि विवरण का सत्यापन करेंगे. फार्मर आइडी न होने की स्थिति में भविष्य में किसी भी प्रकार का कृषि इनपुट (बीज-खाद) या अनुदान मिलना संभव नहीं होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

