भाकपा माले के काराकाट सांसद ने अकोढ़ीगोला में की नुक्कड़ सभा
अकोढ़ीगोला. भाजपा-जदयू की डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर विफल है. राज्य में अपराधियों, माफियाओं व बलात्कारी का बोलबाला है. वहीं किसान अपने खेतों की सिंचाई करने की टकटकी लगाये बैठे हैं. खेतों तक पानी नहीं पहुंच रही है. प्रधानमंत्री का कार्यक्रम बिक्रमगंज में हुआ तो इस क्षेत्र के लोगों में उनसे काफी उम्मीद थी. युवाओं को रोजगार मुहैया में कोई कदम उठायेंगे. लेकिन, यहां के लोगों की सारी उम्मीदें धरी की धरी रह गई. जबकि रोहतास जिला धान का कटोरा के नाम से प्रसिद्ध है. डालमियानगर रेल करखाना निर्माण कर चालू करवाने कि घोषणा करनी थी. लेकिन वो सिंदूर अभियान की सरहाना करके चल गयें. उक्त बातें भाकपा माले के काराकाट सांसद राजाराम सिंह ने अकोढ़ीगोला में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए गुरुवार को कहीं. उन्होंने कहा कि बिहार की तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकने के उद्देश्य से भाकपा माले ने बदलो बिहार, बदलो सरकार यात्रा शुरू की है. जिसमें बिहार के हर जिले कि हर प्रखंड की पंचायत में जन-जन को जागरूक करते हुए 20 साल की मनमानी हुकूमत को सत्ता से बेदखल करने की अपील की जायेगी. वहीं आरा सांसद सुदाम प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार में रिश्वतखोरी और सरकारी योजनाओं में लूट मची है. सभी अपराधी व लुटेरे सरकार के अधीन हैं. मौके पर भकपा माले नेता अशोक कुमार सिंह, कमता प्रसाद यादव, संयोगलाल, रवि कुमार ने सभी सांसद व बिधायक को अंग वस्त्र व बुके देकर सम्मानित कियाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

