मानी गांव में पारिवारिक विवाद में मारपीट व गोलीबारी युवक के दाहिने हाथ में लगी गोली, बनारस रेफर आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस कर रही छापेमारी प्रतिनिधि, नोखा. सीसीरिता ओपी क्षेत्र के मानी गांव में सोमवार की देर शाम पारिवारिक विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प व मारपीट हुई. इसमें चचेरे भाई ने भाई को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल युवक मानी गांव निवासी विनोद राम का 30 वर्षीय पुत्र अरुण राम है. घटना की खबर मिलते ही सीसीरिता ओपी अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, नोखा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार और धर्मपुरा थानाध्यक्ष राकेश कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और इस मामले की जांच शुरू कर दी, जबकि घायल अरुण राम को लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नोखा में भर्ती कराया गया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ अजय प्रताप ने प्राथमिक उपचार कर सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. सदर अस्पताल में इलाज करने के बाद जख्मी अरुण राम को बेहतर इलाज के लिए बनारस ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. क्या कहते हैं ओपी अध्यक्ष इस संबंध में सीसीरिता ओपी अध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि पारिवारिक विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट में चचेरे भाई ने भाई अरुण राम को गोली मार दी है. गोली उसके दाहिने हाथ में लगी है. गोली से जख्मी युवक का इलाज बनारस में कराया जा रहा है. सीसीरिता ओपी अध्यक्ष ने बताया कि अब तक मामले में कोई आवेदन नहीं मिला है. पुलिस की ओर से आरोपित को पकड़ने के लिए छापेमारी की जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

