10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन करोड़ से शहर की दो सड़कों का निर्माण शुरू, मेयर ने किया शिलान्यास

Sasaram News.नगर निगम क्षेत्र की धर्मशाला रोड और बौलिया मोड़ से लेकर का फुलवरिया मजार तक सड़क का निर्माण 3.06 करोड़ रुपये से होगा.

1.86 करोड़ से धर्मशाला रोड व 1.19 करोड रुपये से बौलिया मोड़ से लेकर फुलवरिया मजार तक होगा सड़क का निर्माण

सासाराम नगर.

नगर निगम क्षेत्र की धर्मशाला रोड और बौलिया मोड़ से लेकर का फुलवरिया मजार तक सड़क का निर्माण 3.06 करोड़ रुपये से होगा. रविवार को मेयर काजल कुमारी ने इन दोनों सड़कों का शिलान्यास किया. इस दौरान नगर आयुक्त विकास कुमार, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य और पार्षद मौजूद थे. शिलान्यास के बाद मेयर ने कहा कि शहर के विकास के लिए लगातार हमलोग कार्य कर रहे हैं. हाल ही 25 करोड़ की लागत से करीब 57 योजनाओं को टेंडर के लिए भेज दिया गया है. वहीं अन्य योजनाएं हैं, जिनको धरातल पर उतारने के लगातार प्रयास किया जा रहा है. धर्मशाला रोड और बौलिया मोड़ से फुलवरिया मजार तक तक बनने वाली सड़कें बिटुमिन की होंगी. अबतक निगम क्षेत्र में पीसीसी की सड़कें बनती थी. यह पहली सड़क है, जिसका निर्माण बिटुमिन से नगर निगम कर रहा है.

धर्मशाला रोड में सड़क के अलावा पार्क का भी होगा निर्माण

धर्मशाला रोड का निर्माण बिटुमिन से होगा. इस सड़क के निर्माण के साथ-साथ खूबसूरती के लिए पार्क का भी निर्माण किया जायेगा. गांधी स्मारक से सिटी मॉल तक बनने वाली इस सड़क पर नगर निगम 1.86 करोड़ रुपये खर्च करेगा, जिसमें बिटुमिन की सड़क निर्माण पर 80.38 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. सड़क के साथ आरसीसी नाला निर्माण भी किया जायेगा, जिसपर कुल खर्च 59.33 लाख रुपये होने की संभावना है. इस सड़क को खूबसूरत बनाने के लिए निगम सड़क के दोनों किनारे पैदल चलनेवाले राहगीरों के लिए पेवर ब्लॉक बिछाये जायेंगे. सड़क की कुल चौड़ाई करीब 33 फुट है. लेकिन, 12 फुट में बिटुमिन की सड़क बनेगी. वहीं राज ज्वेलर्स से लेकर चौरसिया साइकिल के बगल में स्थित मंदिर तक और सड़क की दूसरी तरफ गुलाब समौसा दुकान से चौखंडी चौक तक 3.80 लाख रुपये खर्च कर पार्क का निर्माण किया जायेगा. यह पार्क खुला होगा. यहां लोगों के बैठने के लिए बेंच भी लगेंगे.

सड़क के साथ नाला का भी होगा निर्माण

मेसर्स अमित कुमार दोनों कार्य करेंगे. 1.19 करोड़ रुपये से बौलिया मोड़ से फुलवरिया मजार तक पीसीसी सड़क का निर्माण होगा. इसके अलावा सड़क के बगल से एक नाला का भी निर्माण किया जायेगा. 97.76 लाख रुपये सड़क निर्माण पर खर्च होंगे. वहीं 11.45 लाख रुपये से नाला निर्माण किया जायेगा. इसके अलावा इसी सड़क पर बीच में क्रॉस नाला निर्माण के लिए 9.97 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. बता दें कि बौलिया मोड़ से से लेकर आलमगंज तक सड़क जर्जर हो चुकी थी. कई जगहों से सड़क टूट चुकी थी. वहीं सड़क के बगल से कच्चा नाला था, जिसकी वजह से आये दिन इस सड़क पर जोड़ा मजार से पहले जलजमाव की स्थिति बनी रहती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel