15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वस्थ मिट्टी से ही सुरक्षित भविष्य का निर्माण संभव

गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित नारायण कृषि विज्ञान संस्थान में शनिवार को विश्व मृदा दिवस का आयोजन किया गया

नारायण कृषि विज्ञान संस्थान में मना विश्व मृदा दिवस छात्रों में मिट्टी संरक्षण का लिया संकल्प फोटो-8- कार्यक्रम में शामिल अतिथि व अन्य. सासाराम ऑफिस. गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित नारायण कृषि विज्ञान संस्थान में शनिवार को विश्व मृदा दिवस का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य मिट्टी संरक्षण और उसके सतत प्रबंधन को लेकर आमजन में जागरूकता बढ़ाना रहा. इस वर्ष की थीम स्वस्थ मिट्टी-स्वस्थ शहर रखी गयी थी. इसका सार पूरे कार्यक्रम में स्पष्ट रूप से देखने को मिला. कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक प्रो हेमंत कुमार सिंह ने किया. उन्होंने मिट्टी के स्वास्थ्य को मानव जीवन के साथ सीधे जुड़े हुए तत्व के रूप में समझाया और बताया कि मिट्टी की उपजाऊ क्षमता में कमी आने से खाद्यान्न उत्पादन ही नहीं, मनुष्य के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. उन्होंने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहने का संदेश भी दिया. इसके बाद उद्यान विज्ञान विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो अशोक कुमार व पशुपालन विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अरविंद सिंह ने मिट्टी में मौजूद आवश्यक पोषक तत्वों, उनके परीक्षण, संरक्षण तथा संतुलन को बनाये रखने के वैज्ञानिक तरीकों की विस्तृत जानकारी दी. दोनों विशेषज्ञों ने छात्रों को यह भी बताया कि मिट्टी का स्वास्थ्य सिर्फ खेती-किसानी ही नहीं, बल्कि शहरों के संपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र को प्रभावित करता है. डॉ तृषा सिन्हा ने पादप कार्यिकी के संदर्भ में मिट्टी की भूमिका पर अपने विचार साझा किये. कार्यक्रम का संचालन डॉ शशांक शेखर सिंह ने किया, जबकि स्वागत भाषण डॉ नितेश कुमार सिंह ने दिया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ अरुण शंकर ने किया. कार्यक्रम में संस्थान के शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्रों ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया. उपस्थित प्रतिभागियों ने भविष्य में मिट्टी संरक्षण और सतत कृषि प्रथाओं को अपनाने का संकल्प भी व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel