13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

850 प्रतिभागियों ने बचपन की यादों को किया ताजा

विवेकानंद स्वामी की जयंती पर आरके इंटरनेशनल में कार्यक्रम आयोजित

दिनारा. आरके इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को बचपन के यादों को ताजा करने के लिए विवेकानंद स्वामी की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन विद्यालय के संस्थापक इंजीनियर काशीनाथ सिंह, पूर्व मुखिया जमुना सिंह, बबलू सिंह, कांग्रेस नेता अजय चौबे व चितरंजन ने फीता काटकर किया. संस्थापक ई काशीनाथ सिंह ने कहा कि स्वामी जी का “उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक रुको मत” का संदेश आज के युवाओं के लिए अत्यंत प्रासंगिक है. विद्यालय के निदेशक ई अनिल कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस का यह आयोजन युवाओं में आत्मविश्वास, अनुशासन और राष्ट्र सेवा की भावना को मजबूत करने वाला साबित हुआ. युवाओं में स्वामी विवेकानंद के विचारों, आदर्शों और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका के प्रति जागरूक किया गया. जहां टायर रेस, पांच गोटी, 50 मीटर दौड़, कीतकीत प्रतियोगिता तथा पीठू गेम का आयोजन किया गया. इन खेल प्रतियोगिताओं में महिला, पुरुष व स्कूली बच्चों सहित लगभग 850 प्रतिभागियों ने नामांकन कराया. इससे आयोजन की व्यापकता दिखाई दी. प्रतिभागियों ने पूरे जोश और अनुशासन के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लिया. इससे दर्शकों में भी उत्साह बना रहा. खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों में इरफान आलम, कंचन कुमारी देवी, उत्तम कुमार, आदर्श कुमार, अजीत कुमार, प्रिया कुमारी, सोनी कुमारी, अमन कुमार व अन्य विजेता शामिल रहे. सभी विजेताओं को प्रशिक्षु डीएसपी सह दिनारा थानाध्यक्ष समीर कुमार सिंह व अपर थानाध्यक्ष विनय कुमार द्वारा पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया. पुरस्कार वितरण के दौरान अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें आगे भी खेल एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया. मौके पर निदेशक डॉ अनिल कुमार, अजीत कुमार राजेंद्र कुमार गुड्डू राय सहित भारी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel