19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक युवती और एक युवक की मौत

काराकाट थाना क्षेत्र के संझौली मठ गांव में हुआ हादसा

प्रतिनिधि, संझौली रविवार को काराकाट थाना क्षेत्र के संझौली मठ गांव में 18 वर्षीय एक युवती की मौत सड़क किनारे गहरे पानी में डूबने से हो गयी. जानकारी के अनुसार, युवती को पानी में गिरते देख आसपास खेल रहे बच्चों शोर मचाया. शोर सुन कर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक युवती की मौत हो चुकी थी. मृत युवती की पहचान संझौली मठ गांव निवासी राम निवास की 18 वर्षीया बेटी सुषमी के रूप में की गयी. परिजनों के अनुसार युवती को मिर्गी की बीमारी थी. मिर्गी आने पर वह पानी में गिर गयी. पानी से उसे निकाला जाता, तब तक युवती की मौत हो गयी थी. वहीं, दूसरे तरफ रविवार को ही बेनसागर गांव निवासी स्व मुद्रिका यादव के 30 वर्षीय बेटा कमलेश कुमार की मौत अचानक जमीन पर गिरने से हो गयी. मृतक के बड़े भाई रामजी सिंह ने बताया कि कमलेश अपने घर के सामने खड़ा था, अचानक गिर कर बेहोश हो गया. आनन फानन में उपचार के लिए, संझौली के एक निजी अस्पताल में लाया गया. जहां उपचार कर रहे डॉक्टर ने हार्ट अटैक के प्रकोप से मौत होना बता कर मृत घोषित कर दिया. एक ही दिन एक युवती व युवक की मौत से पूरे पंचायत में शोक की लहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel