27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एबीआर स्कूल के बच्चों ने संभाली कमान, गुप्ताधाम परिसर में किया सफाई और पौधारोपण

प्लास्टिक बैन को लेकर चलाया कैंपेन, करमचट डैम पर चित्रकला व सेमिनार का हुआ आयोजन

सासाराम ऑफिस. विश्व पर्यावरण दिवस पर गुप्ताधाम में विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कैमूर पहाड़ी के जंगलों के बीच स्थित गुप्ताधाम पर वन विभाग व एबीआर फाउंडेशन की टीम ने मिलकर स्वच्छता व जागरूकता कार्यक्रम चलाया. बच्चों ने परिसर की सफाई कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया. दुकानदारों व स्थानीय लोगों से प्लास्टिक बहिष्कार की अपील की. पर्यावरण के प्रति सजग रहने का संदेश दिया. कार्यक्रम की थीम बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन पर चर्चा करते हुए बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता एवं सेमिनार का आयोजन हुआ. सेमिनार को संबोधित करते हुए सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) राजीव कुमार ने कहा कि अधिक जानकारी भले न हो, पर कम जानकारी का निरंतर अभ्यास जरूरी है. उन्होंने बच्चों से ग्रीष्मावकाश के दौरान समाज में जागरूकता फैलाने की अपील की. स्कूल निदेशक डॉ पृथ्वीपाल सिंह ने बदलते जलवायु पर चिंता जताते हुए प्लास्टिक को बड़ा खतरा बताया. कहा कि प्लास्टिक जैसे कचरे का उन्मूलन व पौधारोपण, जलवायु परिवर्तन पर रोक में सहायक है. बच्चों ने एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान पर भी चर्चा की. अधिकारियों ने बच्चों की भागीदारी की प्रशंसा की. कार्यक्रम में वन परिसर पदाधिकारी अमित कुमार, रेंज ऑफिसर अजय कुमार व एबीआर फाउंडेशन के निदेशक डॉ पृथ्वीपाल सिंह उपस्थिति रहे. वहीं, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें एबीआर की पर्ल को प्रथम पुरस्कार मिला. द्वितीय स्थान पर छाया और तृतीय पर शौर्य राज रहे. छात्रों ने पर्यावरण को मित्र मानकर उसका संरक्षण करने का संकल्प लिया. अंत में वन विभाग ने स्कूल के शिक्षकों व काउंसिल मेंबर्स को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel