तिलौथू.
प्रखंड क्षेत्र के किसी भी सार्वजनिक स्थल पर अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. महादलित बस्तियों में भी लोग कड़ाके की ठंड में ठिठुरते नजर आ रहे हैं. हालात यह हैं कि जिनसे बन पड़ रहा है, वे अपने स्तर से लकड़ियों की व्यवस्था कर किसी तरह ठंड से राहत ले रहे हैं. तिलौथू के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, फल मंडी, किराना मंडी, सब्जी मंडी, ठाकुरबाड़ी मंदिर, जगदेव चौक और बाबूगंज मोड़ जैसे प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर सैकड़ों की संख्या में लोग सड़क के अगल-बगल रहते हैं. मजदूरों और होटल में काम करने वाले लोगों को सड़क किनारे ही रात गुजारनी पड़ती है. ऐसे में चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं होना इस हाड़ कंपाने वाली ठंड में कई सवाल खड़े कर रहा है. इस संबंध में जब सीओ हर्ष हरी से पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि आज से अलाव की व्यवस्था करायी जा रही है. तिलौथू बाजार के कुछ स्थानों पर अलाव जलाया जायेगा. लोगों का कहना है कि तिलौथू बाजार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, फल मंडी, ठाकुरबाड़ी मंदिर, जगदेव चौक, बाबूगंज मोड़, सरस्वती विद्या मंदिर महादलित बस्ती और लीलापुरी जैसे इलाकों में अलाव की अति आवश्यकता है. इन स्थानों पर शीघ्र व्यवस्था नहीं होने पर ठंड से जनजीवन और अधिक प्रभावित हो सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

