14 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खाद की कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी : प्रमोद चंद्रवंशी

सूबे के सहकारिता, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रमोद चंद्रवंशी ने नासरीगंज में पत्रकारों से की बातचीत

फोटो-1-मंत्री का स्वागत करते लोग.

प्रतिनिधि, नासरीगंज

खाद की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए स्थानीय अधिकारियों को निर्देश जारी किया जायेगा. उक्त बातें सूबे के सहकारिता, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रमोद चंद्रवंशी ने नासरीगंज में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहींं. उन्होंने निर्देश दिया कि पैक्स के माध्यम से किसानों को धान अधिप्राप्ति में कोई बाधा या कठिनाई नहीं आनी चाहिए. पैक्स संचालक किसानों के साथ सहयोगपूर्ण व्यवहार करें. वहीं, कैथी राजवाहे से प्रखंड के पूरब की ओर स्थित खेतों में पानी नहीं पहुंचने की समस्या पर मंत्री ने आश्वासन दिया कि कृषि विभाग से संपर्क कर इसका समाधान जल्द ही करवाया जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकार जनहित में कार्य कर रही है. किसी भी विभाग में हो रही लापरवाही या अनियमितता की जानकारी मिलने पर त्वरित रूप से विधि सम्मत कार्रवाई की जाती है. इसके पूर्व विभागीय बैठक व एक निजी कार्यक्रम में पटना से तिलौथू जा रहे मंत्री का नासरीगंज धुस चौराहे के निकट एनडीए के 50 से अधिक

कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. मंत्री ने भी सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया. सरकार के क्रियाकलापों व जनहितकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. मौके पर मंडल भाजपा अध्यक्ष अजय शौंडिक व अंजनी कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष संतोष आर्या, भाजपा नगर महामत्री रवि सिंह व मंतोष यादव, पूर्व नगर अध्यक्ष संजय कुमार उर्फ लालबाबू प्रसाद, जदयू प्रखंड अध्यक्ष डॉ अमरेंद्र कुमार, नगर अध्यक्ष लोकुश्वर कुमार प्रिय, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष देवमुनी पासवान, नगर के वार्ड पार्षद शमशाद अहमद परसवी, पैक्स अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, नवनीत राय, रामजीत राय, सत्येंद्र कुशवाहा, प्रमोद कुशवाहा, रहमत हुसैन, रघुनाथ शरण गुप्ता, राम दयाल सिंह, सुरेश पांडेय, संदीप बहादुर सिंह,सुनिल चौधरी, शिवशंकर पासवान, श्रीनाथ कुमार व बंशीधर कुशवाहा इत्यादि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel