काराकाट. थाना क्षेत्र के हरिहरपुर पुल के समीप बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने सोनवर्षा गांव निवासी वीर बहादुर सिंह पिता अयोध्या सिंह से कट्टा के बल पर बाइक, रुपये व सोने का लॉकेट छीना लिया गया. घटना शनिवार की शाम की है. पीड़ित वीर बहादुर सिंह के दर्ज बयान में बताया है कि वह शाम करीब छह बजे बाइक से पत्नी को लाने ससुराल जा रहे थे, तभी बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने हरिहरपुर पुल के समीप ओवरटेक कर मेरी बाइक रोक दिया. कनपट्टी में कट्टा भिड़ाकर बाइक, 5 हजार रुपये तथा गले से सोने का लॉकेट छीन लिया. लेकिन मोबाइल बच गया. मोबाइल से गांव पर इस घटना की जानकारी दी, तो गांव के लोग अपराधियों का पीछा करते हुए कच्छवां नहर पुल के पास पहुंच कर एक अपराधी को पकड़ लिया तथा बाइक बरामद हो गयी. लेकिन, दो अपराधी फरार हो गये. ग्रामीणों ने पकड़े गये अपराधी को पुलिस के हवाले किया. थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी भोजपुर जिला के तरारी थाना क्षेत्र के महादेव पुर गांव निवासी किशोर नाबालिग है. गिरफ्तार अभियुक्त को किशोर न्यायालय भेज दिया गया. घटना में शामिल दोनों फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

