13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : बिजली उपभोक्ताओ ने कर्मचारियों से क्षुब्ध होकर पीएसएस में घुसकर की मारपीट

बिजली उपभोक्ताओं ने कर्मचारियों से क्षुब्ध होकर गुरुवार की रात मकराइन स्थित पीएसएस में घुसकर मारपीट की.

डालमियानगर. बिजली उपभोक्ताओं ने कर्मचारियों से क्षुब्ध होकर गुरुवार की रात मकराइन स्थित पीएसएस में घुसकर मारपीट की. मारपीट में विद्युत ऑपरेटर अमिताभ शर्मा व मानव बल लाल जी को हल्की चोट लगी है. ज्ञात हो कि मकराइन पीएसएस में कर्मचारियों के दुर्व्यवहार, कॉल न लिखने व उपभोक्ताओं के फोन न उठाने पर इस प्रकार की घटना पहले भी हो चुकी है. इसमें उपभोक्ता दुर्व्यवहार तथा कर्मचारी गाली गलौज व धमकी देने का आरोप लगाते रहे हैं. घटना के बारे में विद्युत ऑपरेटर ने बताया कि गुरुवार की रात 10:45 बजे तकनीकी खराबी के कारण विद्युत ब्रेकडाउन हो गया था. रात 11:27 बजे विवेक सिंह नामक व्यक्ति द्वारा सरकारी नंबर पर फोन कर ब्रेकडाउन संबंधित समस्या के बारे में पूछा गया, तो मैंने मिस्त्री के पेट्रोलिंग व जल्द विद्युत प्राप्त होने के बारे में बताया. तब विवेक सिंह गाली गलौज व पीएसएस में घुसकर मारपीट की धमकी देने लगे. इसका विरोध मैंने किया, तो रात 11:30 बजे मकराइन निवासी विवेक सिंह, धनजी सिंह व एक अज्ञात पीएसएस में आये तथा गाली गलौज करते हुए मुझे तथा मेरे साथ मौजूद मानव बल लाल जी के साथ मारपीट की. बचाव के लिए मैंने सरकारी नंबर से 112 व डालमियानगर थाना को फोन भी किया है. लेकिन किसी द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया है. वहीं, आरोपित विवेक प्रकाश सिंह व धनजी सिंह ने कनीय विद्युत अभियंता आजाद सिंह को आवेदन देकर विद्युत कर्मचारियों द्वारा गलत व्यवहार का आरोप लगाया है. आवेदन में कहा है कि गुरुवार की रात 11:15 बजे विद्युत बाधित की समस्या की जानकारी के लिए फोन किया था. मौजूद विद्युत कर्मी अभिराज, लाल जी, विजय शर्मा व अन्य द्वारा फोन पर अभद्र व्यवहार किया गया. इसके विरोध में हमलोग पीएसएस में आये, तो मौजूद कर्मचारियों द्वारा हाथापाई व मारपीट कर मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगे. इस मामले पर कनीय अभियंता आजाद सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों से आवेदन लिया गया है. दोनों पक्षों के आरोपों की तहकीकात की जा रही है. विभागीय सूचना देने के बाद कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel