सासाराम न्यूज : पैक्स चुनाव में गड़बड़ी को लेकर बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने की कार्रवाई,
करगहर.
पैक्स चुनाव में निष्पक्ष रूप से कार्य नहीं करने को लेकर बीडीओ अजीत कुमार को निर्वाचन पदाधिकारी के पद से हटा दिया गया है. बुधवार को बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने यह बड़ी कार्रवाई की है. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के मुख्य चुनाव अधिकारी गिरीश शंकर की ओर से बुधवार को जारी अधिसूचना में कहा गया है कि करगहर प्रखंड के रीवा व अररूआ पैकस की प्रबंधकारिणी समिति के निर्वाचन में बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी ने अपने कर्तव्य निर्वहन में निष्पक्षता नहीं बरता है. इस कारण उन्हें निर्वाचन पदाधिकारी के दायित्व से तत्काल प्रभाव से मुक्त किया जाता है. अधिसूचना में कहा गया है कि करगहर प्रखंड के पैक्सों के निर्वाचन के लिए अंचलाधिकारी करगहर को निर्वाचन पदाधिकारी का दायित्व सौंपा जाता है. अधिसूचना में बीडीओ को निर्देश दिया गया है कि निर्वाचन संबंधी सभी अभिलेखों का पूर्ण प्रभार सीओ को अविलंब सौंप देंगे. अन्यथा, उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उल्लेखनीय है कि करगहर प्रखंड में अररूआं और रिवा पंचायत के पैक्स के चुनाव होने हैं. इसको लेकर बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है