डीएम ने समीक्षा बैठक में एसडीओ, बीडीओ व सीओ को अपने-अपने कार्यालय में बायोमेट्रिक लगाने का दिया निर्देश फोटो-16- समीक्षा बैठक करती डीएम उदिता सिंह. प्रतिनिधि, सासाराम नगर नये साल में बिहार सरकार के कार्यालयों में रजिस्टर पर हाजिरी लगाने का कार्य बंद हो जायेगा. इन कार्यालयों में कार्य करने वाले कर्मचारी व अधिकारियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक के माध्यम से दर्ज होगी. यह नया फरमान डीएम उदिता सिंह ने जारी किया है. सोमवार को डीएम की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गयी, जिसमें सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी व विभिन्न बिहार सरकार कार्यालयों के पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक के दौरान डीएम ने कार्यालयों में उपस्थिति व्यवस्था, कार्य संस्कृति व प्रशासनिक अनुशासन की विस्तार से समीक्षा की. उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि एक जनवरी 2026 से जिले के सभी बिहार सरकार कार्यालयों में बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली को अनिवार्य रूप से लागू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि बायोमेट्रिक प्रणाली से पारदर्शिता, समय पालन व जवाबदेही सुनिश्चित होगी, जिससे आम जनता को बेहतर व समयबद्ध सेवाएं उपलब्ध करायी जा सकेंगी. उन्होंने सभी बीडीओ, सीओ व एसडीओ को निर्देशित किया कि अपने-अपने कार्यालयों में बायोमेट्रिक मशीन की स्थापना, तकनीकी तैयारी व कर्मियों को जागरूक करने की प्रक्रिया समय रहते पूर्ण कर लें. बायोमेट्रिक उपस्थिति से संबंधित किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता को गंभीरता से लिया जायेगा और आवश्यकतानुसार कार्रवाई की जायेगी. साथ ही उन्होंने सभी विभागीय कार्यालयों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए निर्धारित समय सीमा में व्यवस्था को पूर्ण रूप से लागू करने का निर्देश दिया है. जिला प्रशासन द्वारा यह कदम प्रशासनिक सुधार, अनुशासन और सुशासन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

