14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एथलेटिक क्लब सासाराम बना ओवरऑल विजेता

Sasaram News.जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का ओवरऑल चैंपियन एथलेटिक क्लब सासाराम बना. जबकि उपविजेता का खिताब द डीपीएस, बिक्रमगंज को दिया गया.

70 अंकों के साथ द डीपीएस बिक्रमगंज बना उपविजेता

दो दिवसीय प्रतियोगिता में अभिराज, सुहानी, काजल, गोल्डी, कुसुम व उत्पल बने सर्वश्रेष्ठ एथलीट

प्रतिनिधि, बिक्रमगंज.

जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का ओवरऑल चैंपियन एथलेटिक क्लब सासाराम बना. जबकि उपविजेता का खिताब द डीपीएस, बिक्रमगंज को दिया गया. प्रतियोगिता का समापन बिक्रमगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार संजय ने ट्रॉफी प्रदान कर किया. वहीं उपविजेता ट्रॉफी द डीपीएस को सौंपी गयी. समारोह में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित प्रताप सिंह ने भी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. कार्यक्रम के अंत में आयोजन सचिव कुश कुमार त्रिपाठी ने सभी के प्रति आभार जताया. इस अवसर पर शिवपुर की मुखिया श्वेता सिंह भी मौजूद रहीं. प्रतियोगिता में कुल 95 अंकों के साथ एथलेटिक क्लब सासाराम विजयी बना, जबकि द डीपीएस बिक्रमगंज ने 70 अंकों के साथ उपविजेता की ट्रॉफी हासिल की. इसके अलावा विभिन्न आयु वर्गों के सर्वश्रेष्ठ एथलीटों को भी सम्मानित किया गया.प्रतियोगिता की सफलता में तकनीकी पदाधिकारियों का विशेष योगदान रहा, जिनमें सत्येंद्र कुमार, शशिकांत कुमार, उपेंद्र यादव, अंतिम राज, मिथिलेश कुमार, अभिषेक कुमार, राजेंद्र सिंह, नैंसी कुमारी, श्रद्धा कुमारी, राणा प्रताप सिंह, अखिलेश सिंह, मुन्ना बोल्ट आदि शामिल रहे.

इनको मिला जिला स्तरीय सर्वश्रेष्ठ एथलीट का खिताब

बालक अंडर-12 वर्ग में द डीपीएस बिक्रमगंज के अभिराज, बालिका वर्ग में संत अन्ना बुढन की सुमन कुमारी, अंडर-14 बालक वर्ग में सत्यम कुमार व बालिका वर्ग में सुहानी कुमारी, अंडर-16 बालक वर्ग में सासाराम के चंदन कुमार व बालिका वर्ग में प्लस टू हाई स्कूल पच पोखरी की काजल कुमारी, अंडर-18 में शिवपुर के अमरजीत चौधरी और अवधेश नगर बेलवाई की गोल्डी कुमारी, अंडर-20 में शिवपुर के मुस्ताक अंसारी और सासाराम की कुसुम कुमारी, जबकि पुरुष वर्ग में उत्पल कुमार (करगहर) और महिला वर्ग में मोनिका कुमारी (कोचस) को सर्वश्रेष्ठ एथलीट का खिताब दिया गया.

ग्रुप के अनुसार ये रहे चैंपियन

विभिन्न आयु वर्गों में ग्रुप चैंपियन का खिताब निम्नानुसार घोषित किया गया.

अंडर-12 (बालक व बालिका): द डीपीएस, बिक्रमगंज

अंडर-14 (बालक व बालिका): द डीपीएस, बिक्रमगंज

अंडर-16 (बालक): चौखंडा चितौली

अंडर-16 (बालिका): प्लस टू हाई स्कूल शिवपुरअंडर-18 (बालक व बालिका): प्लस टू हाई स्कूल अवधेश नगर बेलवाई

अंडर-20 (बालक व बालिका): एथलेटिक क्लब, सासाराम

पुरुष व महिला वर्ग: एथलेटिक क्लब, सासाराम का ग्रुप चैंपियन बना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel