अकबरपुर. रोहतास थाना क्षेत्र के बकनौरा पेट्रोल पंप के समीप सोमवार की देर रात अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. वहीं. एक युवक घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, दोनों युवक बाइक से अकबरपुर से अपने घर को लौट रहे थे. इस दौरान अज्ञात वाहन से टकरा गये. मृत युवक की पहचान शिव कुमार चौधरी के 19 वर्षीय पुत्र रंजन चौधरी बकनौरा के रूप में की गयी़ वहीं, दूसरा युवक कुंवर राम के 18 वर्षीय पुत्र सुरज कुमार जख्मी है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने डेहरी-रोहतास मुख्य मार्ग को देर रात ही बाधित कर नारेबाजी करने लगे. इससे दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गयीं. इसकी सूचना पर पहुंचे रोहतास थाना अध्यक्ष निकुंज भूषण प्रसाद ने लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटाया. लेकिन, मंगलवार को शव के पोस्मार्टम के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने फिर शव को सुबह करीब साढ़े नौ बजे बीच सड़क पर रख कर मुआवजे की मांग करने लगे. सूचना पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि रवी पासवान व गांव के बुद्धिजीवी पहुंचे. आक्रोशित लोगों को समझाया और प्रशासन के आश्वासन के बाद ग्रामीण चार घंटे के बाद सड़क को खाली किया गया. इसके बाद आवागमन चालू हुआ. परिजनों ने बताया कि मृतक दो भाई दो बहन था. एक भाई वह विकलांग है. पिता मजदूरी का कार्य करते हैं. वहीं, रोहतास थानाध्यक्ष निकुंज भूषण प्रसाद ने कहा कि परिवहन विभाग से मृतक के परिवार को मुआवजा मिल जायेगा. मौके पर एसआइ उपेंद्र कुमार यादव, परमात्मा कुमार, सोनू कुमार जिला बल के साथ आदि लोग मौजूद थे. ज्ञात हो कि तीन दिन पहले ही शुक्रवार को बिजली के करेंट लगने से एक युवक की मौत के बाद अकबरपुर में लगभग बीस घंटे सड़क बाधित रहा और अभी लोग उस घटना को भूले भी नहीं थे कि यह घटना हो गयी. फिर सड़क जाम से लोगों को जूझना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

