समोसे का बकाया पैसे मांगने को लेकर दो पक्षों में हुई थी मारपीट
कोचस.
थाना क्षेत्र के अमैसीडिहरा गांव में रविवार की देर रात समोसे के बकाया पैसा मांगने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 16 आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि अमैसीडिहरा गांव में राम अवध चौहान की पत्नी और सिकेंदर यादव के बीच समोसे के बकाया पैसे को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था. विवाद के दौरान दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गये और देखते ही देखते जमकर मारपीट शुरू हो गयी. इस घटना में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे. घटना के दौरान एक पक्ष की ओर से गोलीबारी किये जाने की भी सूचना पुलिस को मिली थी. हालांकि,जांच के क्रम में घटनास्थल से पुलिस को केवल एक बुलेट बरामद हुई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज की. सोमवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुल 16 आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार आरोपितों में एक पक्ष के सुमन कुमार, रीतेश कुमार, राम अवध चौहान, दिनेश कुमार, पिंटू कुमार, रमेश चौधरी, हरेंद्र कुमार और अमर चौधरी शामिल हैं. वहीं दूसरे पक्ष से पप्पू यादव, बच्चा यादव, सुरेश सिंह, रतन सिंह, मुन्ना सिंह, कुश कुमार, पिंटू सिंह और अशोक कुमार को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए निगरानी बढ़ा दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

