नासरीगंज.
नगर पंचायत क्षेत्र में जीविका के तहत महिला रोजगार के लिए किये गये ऑनलाइन आवेदनों का भौतिक सत्यापन शुरू हो गया है. इस संबंध में नगर इओ के अवकाश में रहने के कारण प्रभारी प्रधान लिपिक राम बाबू कुमार ने बताया कि वैसी महिला, जो समूह में नहीं जुड़ी हैं. लेकिन, उन्हेंने जीविका समूह बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है. उनके आवेदनों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. उक्त कार्य अगले एक सप्ताह तक जारी रहेगा. इसको लेकर वार्डवार कर्मियों को नियुक्त किया गया है. वार्ड एक, दो और तीन में नगर कर्मी भोला कुमार, नीरज कुमार व अविनाश कुमार, वार्ड तीन, चार, पांच में स्वयं प्रभारी प्रधान लीपिक राम बाबू, अमित कुमार, वार्ड छह, सात, और आठ में देवमुनि प्रसाद, राजनंदनी कुमारी, वार्ड नौ, 10, 11 में चंद्रशेखर सिन्हा, व आकांक्षा कुमारी, वार्ड 12, 13, व 14 में विपिन कुमार पांडेय व राजकुमार को उक्त कार्य के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है. इनके सत्यापन के बाद नये समूह का गठन किया जायेगा. इसके बाद सभी के बैंक अकाउंट में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की राशि हस्तानांतरित की जायेगी. उक्त प्रक्रिया दिसंबर महीने में पूरी कर ली जायेगी. मौके पर नगर कर्मी व अन्य शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

