बिक्रमगंज. अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक मंगलवार को मुद्दों की बौछार से गरमा गयी. शुरुआत में ही घुसियां खुर्द पंचायत के मुखिया विनय प्रकाश चौधरी ने शराबियों के उत्पात पर सवाल उठाया और कहा, हर बार शिकायत होती है, पर नतीजा सिफर. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मदन प्रसाद वैश्य ने नगर सफाई पर निशाना साधते हुए कहा कि नगर के दुर्गा मंदिर के पास ट्रांसफाॅर्मर की बगल में महीनों से कचरे का ढेर सड़ रहा है. उन्होंने अंचलाधिकारी पर “नजराना” लेकर काम करने का सीधा आरोप जड़ दिया. कहा बिना चढ़ावा, बिक्रमगंज अंचल में कोई काम नहीं होता. पूर्व बीडीसी दावथ परवेज़ सिद्दीकी ने चेहल्लुम पर बभनौल और सेमरी में अतिरिक्त चौकसी की मांग की. राजद प्रदेश महासचिव डॉ प्रो श्रीनिवास सिंह ने बैठक में अल्पसंख्यक समुदाय की नगण्य उपस्थिति को प्रशासन की नाकामी बताया और शस्त्र सत्यापन में पुलिस और सीओ की लापरवाही पर कड़ा सवाल दागा. बैठक में सीडीपीओ संकेत कुमार ने अपील की कि किसी भी समस्या पर पहले स्थानीय पदाधिकारी को और उसके बाद उन्हें सूचित किया जाए. एसडीएम प्रभात कुमार ने अपने संबोधन में माना कि शराब बिक्री की पिछली शिकायत सही पायी गयी, जिस पर छापेमारी भी हुई, लेकिन छापेमारी से पहले शराब नाले में बहा दी गयी. सफाई मामले पर उन्होंने इओ को सख्त निर्देश दिये. बैठक के बाद एसडीएम ने अधिकारियों को रोककर कई मुद्दों पर अलग से चर्चा की. बैठक में एसडीएम प्रभात कुमार, एसडीपीओ संकेत कुमार, डीसीएलआर संतोष कुमार, अनुमंडल के सभी बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

